जालंधर के इस स्कूल में सभी बच्चो की शक्ल खाती हैं एक दूसरे से मेल, गलती किसी और की व पिट जाता है दूसरा! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जालंधर के इस स्कूल में सभी बच्चो की शक्ल खाती हैं एक दूसरे से मेल, गलती किसी और की व पिट जाता है दूसरा!

हाल ही में जालंधर के एक बड़े ही अनोखी स्कूल की कहानी सुनने को मिली जिस स्कूल में

स्कूल एक ऐसी जगह जहा खुद माता सरस्वती अपना वास करती हैं यहां हर एक बच्चे पर माता अपना हाथ रख उन्हें विद्या का दान देती हैं। स्कूल में यूनिफॉर्म का चलन इसलिए ही चलाया जाता हैं जिससे विद्या के इस घर में आने वाला बच्चे एक समान दिखे। कोई किसी से छोटा-बड़ा या अमीर-गरीब का भेद-भाव न कर सके। इसलिए ऐसा किया जाता हैं। 
1690091124 schoolpic04716
लेकिन ज़रा सोचिये क्या हो अगर हम आपसे कहे कि यहां तो बच्चो की यूनिफॉर्म ही नहीं बल्कि उनकी शक्ल भी मिलती हैं? आप भी सोच रहे होंगे न कि भला ये कैसा ही मज़ाक कर रहे हैं हम लेकिन असल माईनो में तो ये सच हैं। ये तस्वीरें जालंधर के पुलिस डीएवी स्कूल की हैं जहां एक नहीं बल्कि कई छात्र और छात्राएं हर रोज़ पढ़ने आते हैं। साथ ही इस स्कूल में करीब 76 छात्र ऐसे पढ़ने आते हैं जो आपस मे एक समान है मतलब जुड़वा है और तीन जोड़े ऐसे हैं जिनकी शक्ल हूबहू आपस मे एक दूसरे से मैल खाती है ओर यह सभी आपस में भी बहन है। 
1690091175 2022 8$largeimg 1396988553
हाल ही में इस स्कूल जब दौरा किया गया तो इस बात का पता चला। वहां कई ऐसे छात्र थे जिनके चेहरे एक-दूसरे से मिलते थे. उनमें से कुछ बच्चों ने कहा कि जब भी हमसे कोई गलती होती है तो कभी-कभार हमशक्ल को कड़ी सजा मिलती है और दूसरा उस फटकार से बच जाता हैं। उनमें से कुछ ने तो अपनी कहानियाँ भी बतायीं कि कैसे स्कूल के टीचर्स ने उन्हें डाँटा और कैसे कड़ी सज़ा दी गयी। 
स्कूल की प्रिंसिपल ने भी बताया किस्सा 
1690091225 dshgdfh
दौरे के दौरान जब स्कूल की प्रिंसिपल से बात की गई तो तो उन्होंने बताया कि, “जब उन्हें पता चला कि उनके स्कूल में सत्तर से अधिक बच्चों की आकृतियाँ एक-दूसरे से मिलती हैं, तो उन्हें भी बहुत आश्चर्य हुआ और अब वे कहते हैं कि वे अब लेंगे इस बात को आगे बढ़ाया और अपने स्कूल का नाम लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज कराया.”
1690091232 dsghh
साथ ही सबसे ज़्यादा हैरानी की बात तो जब थी जब उन्होंने बताया कि, ‘उन्हें उनके टीचर्स ने भी कई बार बताया था कि वह कुछ बच्चों को डांटते हैं लेकिन जब उन्हें पता चला कि जिस बच्चे को उन्होंने डांटा था. वह वह नहीं बल्कि उनके जुड़वा बच्चे हैं तो उन्हें काफी हैरानी हुई.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।