आमतौर पर आपने पार्क में कपल्स की भीड़ तो खूब देखि ही होगी बल्कि इसका चलन भारत में तो कुछ ज़्यादा ही हैं। अगर आप किसी पार्क में गए हैं और आपको वहा कपल ना दिख जाये तो ये तो नामुमकिन जैसा ही हैं. लेकिन कुछ पार्क में तो ये कपल बेहूदगी की हद पार करते भी नजर आते हैं. इन्हें इस बात से कोई फर्क ही नहीं पड़ता कि कोई इन्हें देख भी रहा है. बस जहां मौका मिला, वहीं चिपक जाते हैं. लेकिन सोशल मीडिया पर एक पार्क में जाने वाले लोगों ने अपनी अजीबोगरीब समस्या शेयर की है. इन्हें पार्क में आने वाले कपल से नहीं, बल्कि डॉग्स से प्रॉब्लम है.
ब्रिटेन के मशहूर नेशनल पार्क में सालभर टूरिस्ट्स की भीड़ लगी रहती है. लेकिन बीते कुछ समय से लोग यहां जाना अवॉयड कर रहे हैं. दरअसल, इस पार्क में हर जगह कुत्ते की पॉटी भरी हुई है. लोग अपने डॉग्स को यहां टहलाने लाते हैं और फिर उनकी पॉटी को वहीं छोड़ देते हैं. कई लोगों की शिकायत है कि वॉक के दौरान कई बार उनके पैर गंदगी पर पड़ जाते हैं. इस वजह से अब टूरिस्ट्स यहां आने से कतराने लगे हैं.
टहलने की थी पसंदीदा जगह
लेक डिस्ट्रिक्ट का नाम पहले लोगों के जुबान पर रहता था. इसे यूके के सबसे पसंदीदा ब्यूटी स्पॉट्स में गिना जाता था. लेकिन बीते कुछ समय से इसकी काफी बदनामी हो रही है. इस पार्क में हर जगह कुत्ते की पॉटी देखी जा सकती है. अधिकारियों के मुताबिक़, ये समस्या इतनी ज्यादा बढ़ गई है कि अब यहां कोई आना नहीं चाहता है. वॉक करने के लिए बनाई गई पगडंडियां पॉटी से भरी हुई है. साथ ही बदबू के कारण लोगों का यहां टहलना मुश्किल हो चला है.
भलाई के नाम पर पल्ले पड़ गई बुराई
पार्क के अधिकारियों के मुताबिक़, लोगों ने पार्क की ये दुर्गत एक मिस्कॉन्सेप्शन के कारण कर डाली है. दरअसल, यूके के कई लोगों का ऐसा मानना है कि डॉग की पॉटी से जमीन उपजाऊ होती है. ये बहाना कर कई लोग अपने डॉग की पॉटी को पार्क में यूं ही छोड़ देते हैं. लेकिन अब ये निक्सन पहुंचाने लगी है. कुत्तों का वेस्ट दूसरे डॉग्स के लिए जहर का काम कर सकता है. इसके अलावा बाकी के जानवरों के लिए भी ये हानिकारक है. अब पार्क के अधिकारियों ने यहां डॉग्स के साथ आने वाले लोगों को अपने साथ बैग लेकर आने का फरमान सुनाया है. साथ ही अगर कोई डॉग पॉटी करता है तो तुरंत उसका मालिक गंदगी साफ़ करेगा.