सोशल मीडिया पर कई अजीबो-गरीब चीजे दिखने को मिलती है, कुछ चीजे इतनी ज्यादा अतरंगी होती है कि आप रूके बिना रह ही नहीं पाते हैं। हॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म स्पाइडर मैन तो आप सभी ने ही देखी होगी। मगर इन दिनों सोशल मीडिया पर एक छोटी बच्ची का वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर आपको लगेगा कि ये स्पाइडर मैन की बहन है।
सुपरपावर तो बस सुपर मैन या वुमन के पास ही होती है लेकिन कई बार ऐसा टैलेंट हम इंसानों में भी देख लेते हैं। जैसे स्पाइडर मैन चंद मिनटों में दीवार पर चढ़ जाता है, वैसे ही वायरल वीडियो में नजर आ रही ये बच्ची भी पलक झपकते ही दीवार पर चढ़ जाती है। इस वीडियो में नजर आ रही बच्ची को देखकर आपको स्पाइडर मैन की याद आ जाएंगी।
वीडियो में आप देख सकते है कि एक छोटी-सी लड़की दो संकरी दीवारों के पीच में खड़ी है, तभी वो एक झटके में ऊपर की तरफ जाती है और फटाफट मकान की छत तक पहुंच जाती है। इतना ही नहीं फिर उतने ही आराम से वो वहां से नीचे भी उतर आती है। इतनी आराम से ये बच्ची दीवार चढ़ जाती है, वैसा तो आपने आजतक सिर्फ स्पाइडर या फिर छिपकली को ही चढ़ते ही देखा होगा।
इसलिए इस वीडियो में बच्ची का स्टंट देखकर कोई भी दांतों तले उंगली दबा लेगा। इस स्टंटबाज़ लड़की का वीडियो सोशल मीडिया पर ताबड़तोड़ वायरल हो रहा है। इस वीडियो 25 जून को शेयर किया गया है, जिसे अब तक 1 लाख 39 हज़ार से ज्यादा लोग पसंद कर चुके हैं। इस शानदार वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स तरह-तरह के रिएक्शन भी दे रहे हैं।
वायरल वीडियो पर सैकड़ों लोगों ने कॉमेंट कर लड़की के टैलेंट और उसकी स्ट्रेंथ को सराहा है। एक यूजर ने कॉमेंट कर लिखा, महान प्रतिभाशाली लड़की। भविष्य के लिए शुभकामनाएँ। दूसरे यूजर ने लिखा, पुलिस विभाग में काम करने के लिए आपके पास सभी योग्यताएं हैं प्रिय। स्वर्णिम बधाई हो। एक अन्य यूजर ने कॉमेंट कर लिखा, आप बहुत प्रतिभाशाली हैं।