रिसर्च के नाम पर महिला करती है ऐसा काम, जिसे सुनते ही कोसों दूर भाग जाते है लोग - Punjab Kesari
Girl in a jacket

रिसर्च के नाम पर महिला करती है ऐसा काम, जिसे सुनते ही कोसों दूर भाग जाते है लोग

अपनी आजीविका को चलाने के लिए सभी व्यक्तियों का काम करना जरूरी होता है। कोई व्यक्ति बड़ी-बड़ी कंपनियों में नौकरी करता है तो कोई किसी छोटी फर्म में नौकरी करता है। वहीं कई लोग अपना बिजनेस करते है।वहीं दूसरी तरफ देखें तो जो महिलाएं घर पर रहती है वह भले ही हाउसवाइफ हो लेकिन उनका काम भी सबसे जरूरी होता है।

benefits of working from home 1024x512 1

कुल मिलाकर कहा जाए तो सभी व्यक्ती आपनी आजीविका चलाने के लिए काम करते हैं। लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते है जो अपने पसंद का काम करते है और उसे जीते भी है। बेशक इनका काम अटपटा हो और इससे इन्हें ज्यादा पैसा न मिलते हो लेकिन इस काम में उनकी जान होती है। हालांकि कुछ लोगों को ये काम काफी डरावना लग सकता है लेकिन ये काम उनकी ड्रीम जॉब होती है।

artsculture2 1 df3bb5457d986118

आज हम आपको ऐसी ही एक महिला के बारे में बताने वाले है, जिसके काम की वजह से लोग उसके आस-पास भी नहीं घूमते है। हम बात कर रहे हैं अमांडा पॉलसन (Amanda Paulson) नामक महिला की। जो यूनाइटेड स्टेट्स की राजधानी वॉशिंगटन में रहती है। बता दें, अमांडा पैरानॉर्मल चीज़ों यानी भूत-प्रेतों से जुड़ी हुई चीज़ों पर खोज का काम करती है।

40679463

18 साल की उम्र से ही वो करियर के तौर पर भूत-प्रेतों की खोज का काम करने लगी और ये उसे काफी दिलचस्प लगता है। वो भूतिया जगहों पर जाती है और भूतों से बात भी कर सकती है। हालांकि कई लोगों को ये मज़ाक लगता है तो कुछ लोग इससे डरते हैं लेकिन अमांडा को ये पसंद है।

111028020325 paranormal investigators kris story top

बता दें, अमांडा बचपन से ही जिस घर में रहती थी, वहां भूतिया चीज़ें देखी जाती हैं। पहली बार 7 साल की उम्र में उसने पहले पैरानॉर्मल अनुभव किया था। उसे अपनी गुड़ियां रात को अपनी जगह से चलती हुई दिखाई दीं। पहले तो उसे डर लगा लेकिन बाद में उसकी इसमें दिलचस्पी बढ़ी। वो भूतों से जुड़ी किताबें पढ़ती थी और उसने पहली बार ऑउइजिया बोर्ड नाम के भूतिया गेम के ज़रिये एक 1800 में मरे इंसान के भूत से बात की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twelve + thirteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।