फिल्मी अंदाज में लड़के ने Airport पर Girlfriend को किया प्रपोज, वीडियो देख आप भी कहेंगे 'How Cute' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

फिल्मी अंदाज में लड़के ने Airport पर Girlfriend को किया प्रपोज, वीडियो देख आप भी कहेंगे ‘How Cute’

इस वीडियो में पहले लोगों को मिलते हुए दिखाया जाता है, जिसके बाद वीडियो में यशराज नाम के

2008 में आई फिल्म ‘जाने तू या जाने ना’ तो आपने देखी ही होगी और उसका आखिर एयरपोर्ट वाला सीन भी याद होगा, जहां जय अपनी प्यारी दोस्त अदिति को न्यूयॉर्क जाने से रोकने के लिए आता है और उससे अपने प्यार का इजहार भी करता है। उस समय आप भी ये ही सोचते होंगे की काश हमारे साथ भी ऐसा ही हो जाएं लेकिन आपके साथ ऐसा हुआ हो या नहीं ये तो हम नहीं जानते पर एक रिया नाम की लड़की को तो उसके ब्यॉफ्रेंड ने  एयरपोर्ट पर प्रोपज कर दिया वो भी बिल्कुल फिल्मी अंदाज में।
1693899946 62ce72e114f7850001c71362 47357c58 b78e 4475 b99b 8572a15e55eb
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसे ऑकलैंड propएयरपोर्ट ने खुद अपनी ऑफिशियल आईडी aucklandairport पर पोस्ट किया है। इस वीडियो में पहले लोगों को मिलते हुए दिखाया जाता है, जिसके बाद वीडियो में यशराज नाम के लड़के के बारे में लिखा आता है जो अपनी गलफ्रेंड रिया को आज प्रपोज करने वाला होता है और इसके लिए वे ऑकलैंड एयरपोर्ट से मदद मांगता है। फिर वीडियो में दिखाया जाता है कुछ लोग पोस्टर लिए खड़े होते है जिस पर हुआ है ” क्या आप मुझसे शादी करेंगी? ” तभी यशराज सामने आकर रिया के सामने रिंग लेकर घुटनों के बल बैठ जाता है और उसे प्रपोज करता है। जिस पर रिया ‘हां’ कहती है। वहीं इस दौरान हर तरफ से लोगों के चिल्लाने की आवाज आती हैं।

ये वीडियो सोशल मीडिया पर आने के बाद छाया हुआ है। वहीं सैकड़ों लोग अभी तक वीडियो को लाइक कर चुके है। साथ ही कई लोगों ने इस शेयर भी किया है। सभी इस होने वाले कपल के लिए काफी खुश है। एक यूजर लिखता है-” ये काफी सुंदर है”। वहीं दूसरे ने लिखा-“क्यूट”। साथ ही कुछ ने इस प्रपोजल को “स्वीट” बताया है। वहीं वीडियो के आखिर में एयरपोर्ट यशराज और रिया को बधाई देता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

17 − one =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।