दिल वालों की दिल्ली में 'दिलदार चोर' कपल को लूटने आए पर उल्टा दे गए 100 रुपये, लेकिन मिली सजा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

दिल वालों की दिल्ली में ‘दिलदार चोर’ कपल को लूटने आए पर उल्टा दे गए 100 रुपये, लेकिन मिली सजा

जानकारी के मुताबिक यह घटना दिल्ली में शाहदरा इलाके का बताया जा रहा है। दो स्कूटर सवारों द्वारा

आपने चोरी के कई घटनाओं के बारे में सुना होगा। कुछ ऐसी जो सभी के रूह को भी कपा दे, लेकिन हाल ही में एक खबर सामने आई है जिसने सभी को हैरान कर दिया है। हां हम कोई मजाक नहीं कर रहे है। सोशल मीडिया पर एक खबर काफी तेजी से फैली जिसमे दावा किया कि एक कपल को दो चोर लूटने आए थे। पर उन चोरों को भी उनके ऊपर दया आ गई, क्योकि जब उन्होंने कपल से पैसे लूटने की कोशिश की, तो उनके पास से मात्र 20 रुपये निकले, जिसके बाद चोरों ने उनको लूटने के बजाय 100 रुपये देकर चले गए। 
1687870234 untitled project 2023 06 27t182024.083
इस घटना के बारें में जो भी सुन रहा है वो आपकी तरह सोच में पड़ा है या उसका दिमाग भी पुलिस की तरह घूम रहा है। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रहा है। जानकारी के मुताबिक यह घटना दिल्ली में शाहदरा इलाके का बताया जा रहा है। दो स्कूटर सवारों द्वारा एक कपल को लूटने का प्रयास किया जा रहा है। तलाशी लेने पर उन्हें पता चला कि दंपत्ति के पास केवल 20 रुपये थे। इसके बाद वे चारों बातचीत करने लगे। उसे 100 रुपये का नोट देने के बाद चोर वहां से भाग बने। 
1687870066 untitled design1
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस ने दोनों चोरों को पकड़ने से पहले 200 सीसीटीवी कैमरे खंगाले। चोरों के पास से 30 सेलफोन भी बरामद हुए। एक चोर जीएसटी अकाउंटेंट है जिसका नाम देव वर्मा बताया गया। वहीं दूसरा चोर हर्ष राजपूत के नाम से जाना जाता है और एक निजी कंपनी में काम करता है। जांच के बाद पुलिस ने बताया कि दोनों दिल्ली भर में चोरी की घटनाओं में शामिल थे। 
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब उनसे पूछताछ की गई तो उन दोनों ने पुलिस के सामने स्वीकार किया कि वे गैंगस्टर नीरज बवाना के यूट्यूब वीडियो से गिरोह में शामिल होने के लिए प्रेरित हुए थे। डीसीपी शाहदरा और रोहित मीना के मुताबिक, चोरों के पास से एक पिस्तौल, एक स्कूटर और 30 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। उनके खिलाफ चार मामले दर्ज होने के बाद प्रारंभिक जांच शुरू की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।