अब पालतू जानवरों की प्लास्टिक सर्जरी करा है चीन-In China, Pets Undergo Plastic Surgery To Get Mickey Mouse Ears
Girl in a jacket

हाय राम! अब चीन में पालतू जानवरों की प्लास्टिक सर्जरी करा रहे हैं लोग

plastic surgery for pets

चीन अपने अजीब खान-पान के लिए मशहूर है। लेकिन अब चीन अपनी एक और अजीब ट्रेंड के लिए चर्चा में बना हुआ है। दरअसल, इस समय भारत के पड़ोसी देश चीन में एक ट्रेंड बना हुआ है, जिसमें लोग अपने पालतु जानवरों की भी सर्जरी करा रहे हैं। इसकी जानकारी जैसे ही पशु प्रेमियों और पशु चिकित्सकों को मिली, उन्होंने इसका बढ़चढ़ कर विरोध जताते हुए इसे बंद करने की मांग की।

plastic surgery for pets

ये है पूरा मामला

एक रिपोर्ट के मुताबिक, चीन में लोग अपने पालतू जानवर को फेमस कैरेक्टर मिकी माउस जैसे करवाने के लिए सर्जरी की मदद ले रहे हैं। पालतू जानवरों की प्लास्टिक सर्जरी पर वेटनरी एक्सपर्ट्स ने इसे बेहद खतरनाक बताते हुए इसे जल्द से जल्द  बंद करने की मांग की है। उन्होंने कहा है कि ये जानवरों के साथ सरासर क्रूरता है, जिसे तत्काल बंद करना चाहिए’। वहीं  पशु चिकित्सकों का मानना है कि, इससे जानवरों को न केवल शारीरिक, बल्कि मानसिक दिक्कतों का भी सामना करना पड़ता है।

plastic surgery for pets

बता दें, पालतू जानवरों की प्लास्टिक का सर्जरी का खुलासा तब हुआ, जब लोगों की नजर एनिमल क्लिनिक के बाहर लगे विज्ञापन पर पड़ी। बताया जा रहा है कि यह एनिमल क्लिनिक चोंगकिंग के बेइबेई जिले में स्थित है। इस विज्ञापन की खबर फैलते ही पशु प्रेमी विरोध के लिए सड़कों पर आ गए।

सस्ते में सर्जरी का देते है ऑफर

रिपोर्ट के मुताबिक, इस तरह की सर्जरी चीन में बैन है, इसके बावजूद चोरी-छिपे ऐसी सर्जरी को डॉग केनल और प्रजनन सुविधा केंद्रों पर तेजी से अंजाम दिया जा रहा है। बताया जा रहा है कि एनिमल क्लिनिक सिर्फ 40 डॉलर यानी 3,300 रुपये से अधिक में पेट्स की कॉस्मेटिक सर्जरी का अनोखा ऑफर देकर लोगों का ध्यान खींचने की कोशिश कर रहा था।

plastic surgery for pets

दरअसल, इस सर्जरी के जरिए कुछ लोग अपने पालतू बिल्लियों और डॉग्स के कानों को मिकी माउस जैसा बनवाने की कोशिश कर रहे हैं। यही नहीं लोग पेट्स की कॉस्मेटिक सर्जरी के साथ-साथ टेल डॉकिंग तक करवा रहे हैं। बताया जा रहा है कि इस प्रक्रिया में डॉग्स की पूंछ को आंशिक या पूरी तरह से हटा दिया जाता है। इसके लिए सबसे पहले जानवर को एनेस्थीसिया देकर बेहोश कर दिया जाता है। कहा जा रहा है कि इस प्रक्रिया में 20 से 60 दिन का समय लगता है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

six + seven =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।