दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचते ही IMF चीफ Kristalina Georgieva करने लगी लोकगीतों पर डांस, Viral हुआ Video - Punjab Kesari
Girl in a jacket

दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचते ही IMF चीफ Kristalina Georgieva करने लगी लोकगीतों पर डांस, Viral हुआ Video

इस वीडियो को केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने ट्विटर (एक्स) पर शेयर किया है। संबलपुरी ने हैशटैग हार्ड

अभी दिल्ली में जी20 देशों का जमावड़ा लग रहा है, देश-दुनिया से सभी नेता और सभी वैश्विक संगठन के प्रमुख इस बैठक में शामिल हो है। अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) की प्रबंध निदेशक क्रिस्टालिना जॉर्जीवा जी20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी पहुंचीं। दिल्ली पहुंचने पर उनका स्वागत राष्ट्रीय नृत्य प्रदर्शन के साथ किया गया। संबलपुरी गीत पर पारंपरिक लोक नृत्य प्रस्तुत किया गया। जॉर्जीवा ने इस सांस्कृतिक प्रदर्शन की सराहना की। 
1694172762 94847798
डांसर्स के साथ खुद भी किया डांस 
मंच के नीचे से डांस देख रही जॉर्जीवा ने एक मंच पर डांस कर रहे डांसर्स के साथ डांस करने लगी। उन्होंने वहां अपना पैर भी हिलाया। और साथ ही हंसी-मजाक और तालियों से कलाकारों की सराहना की गई। इस वीडियो को केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने ट्विटर (एक्स) पर शेयर किया है। संबलपुरी ने हैशटैग हार्ड टू स्टॉप बीट्स जोड़ा। ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। 
1694172813 untitled project 2023 09 08t170321.773EO 
वीडियो हुआ वायरल 
मात्र कुछ ही घंटों में इसे 79 हजार व्यूज मिल गए है और साथ ही इस वीडियो को हजारों लाइक्स मिले। डांस में उड़िया नृत्य कलाकारों की प्रशंसा की जाती है। उनकी डांस शैली में एक अलग ही भाव रहता है। वैसे आईएमएफ प्रमुख भी भारतीय डांस की दीवानी है, उनके पहले भी कुछ वीडियो सामने आए है, जिनमें वो भारतीय गानों पर डांस करती हुई नजर आई है। 

जी20 आयोजन स्थल भारत के लिए देशभर से नेता आज दिल्ली आ रहे है। ब्रिटिश प्रधान मंत्री ऋषि सुनक पहले ही राष्ट्रीय राजधानी में कदम रख चुके हैं। शनिवार और रविवार दो दिन दिल्ली में विदेशी नेताओं के साथ बैठक होगी। इस लिहाज से सारी व्यवस्थाएं पहले ही पूरी कर ली गई हैं। अब दिल्ली में एक छत के नीचे विश्व के सभी बड़े नेता एक साथ अलग-अलग मुद्दे पर चर्चा करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two × four =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।