अभी दिल्ली में जी20 देशों का जमावड़ा लग रहा है, देश-दुनिया से सभी नेता और सभी वैश्विक संगठन के प्रमुख इस बैठक में शामिल हो है। अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) की प्रबंध निदेशक क्रिस्टालिना जॉर्जीवा जी20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी पहुंचीं। दिल्ली पहुंचने पर उनका स्वागत राष्ट्रीय नृत्य प्रदर्शन के साथ किया गया। संबलपुरी गीत पर पारंपरिक लोक नृत्य प्रस्तुत किया गया। जॉर्जीवा ने इस सांस्कृतिक प्रदर्शन की सराहना की।
डांसर्स के साथ खुद भी किया डांस
मंच के नीचे से डांस देख रही जॉर्जीवा ने एक मंच पर डांस कर रहे डांसर्स के साथ डांस करने लगी। उन्होंने वहां अपना पैर भी हिलाया। और साथ ही हंसी-मजाक और तालियों से कलाकारों की सराहना की गई। इस वीडियो को केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने ट्विटर (एक्स) पर शेयर किया है। संबलपुरी ने हैशटैग हार्ड टू स्टॉप बीट्स जोड़ा। ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
वीडियो हुआ वायरल
मात्र कुछ ही घंटों में इसे 79 हजार व्यूज मिल गए है और साथ ही इस वीडियो को हजारों लाइक्स मिले। डांस में उड़िया नृत्य कलाकारों की प्रशंसा की जाती है। उनकी डांस शैली में एक अलग ही भाव रहता है। वैसे आईएमएफ प्रमुख भी भारतीय डांस की दीवानी है, उनके पहले भी कुछ वीडियो सामने आए है, जिनमें वो भारतीय गानों पर डांस करती हुई नजर आई है।
Difficult to resist #Sambalpuri beats .
MD International Monetary Fund Ms. @KGeorgieva arrives in India for #G20 summit to a #Sambalpuri song and dance welcome . #OdiaPride pic.twitter.com/4tx0nmhUfK
— Dharmendra Pradhan (@dpradhanbjp) September 8, 2023
जी20 आयोजन स्थल भारत के लिए देशभर से नेता आज दिल्ली आ रहे है। ब्रिटिश प्रधान मंत्री ऋषि सुनक पहले ही राष्ट्रीय राजधानी में कदम रख चुके हैं। शनिवार और रविवार दो दिन दिल्ली में विदेशी नेताओं के साथ बैठक होगी। इस लिहाज से सारी व्यवस्थाएं पहले ही पूरी कर ली गई हैं। अब दिल्ली में एक छत के नीचे विश्व के सभी बड़े नेता एक साथ अलग-अलग मुद्दे पर चर्चा करेंगे।