इस शख्श ने IIT बॉम्बे से BTech करने के बाद ज्वॉइन की रेलवे ग्रुप डी की नौकरी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इस शख्श ने IIT बॉम्बे से BTech करने के बाद ज्वॉइन की रेलवे ग्रुप डी की नौकरी

एक शख्स ने आईआईटी मुंबई से बीटेक की उसके बाद उसने किसी मल्टीनेशनल कंपनी में काम करने की

एक शख्स ने आईआईटी मुंबई से बीटेक की उसके बाद उसने किसी मल्टीनेशनल कंपनी में काम करने की बजाय रेलवे में ग्रुप डी की नौकरी ज्वाइन कर ली। आप भी कहेंगे कि इस शख्स को दूसरे लोगों की तरह सरकारी नौकरी करने का क्रेज होगा। देश की सबसे प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग संस्‍थानों में से एक आईआईटी मुंबई से कुमार श्रवण ने बीटेक की लेकिन अब वह रेलवे की ग्रुप डी में नौकरी कर रहे हैं। 
1566819070 iit bombay
बता दें कि पटना के रहने वाले कुमार श्रवण का मानना है कि कोई नौकरी छोटी या बड़ी नहीं होती बस जीवन में मिलने वाले अवसरों को कभी नहीं छोड़ना चाहिए। कुमार श्रवण ने वेबपोटर्ल से बात करते हुए कहा कि धनबाद रेल मंडल में 30 जुलाई को उनकी पोस्टिंग हुई है। 
1566818897 indian railway
आईआईटी में चयन 2010 में हुआ था
आईआईटी जेईई में कुमार श्रवण को साल 2010 में पास किया था। कटेगरी रैंक यानी सीएमएल कुमार श्रवण की 1,570 आई थी। आईआईटी मुंबई में कुमार श्रवण ने इंटीग्रेटेड डुएल डिग्री कोर्स में दाखिला ले लिया था। 
1566818826 screenshot 1
बीटेक और एमटेक की डिग्री कुमार श्रवण ने साल 2015 में एक साथ ली। मेट्रोलॉजी एंड मैटेरियल साइंस कुमार श्रवण की ब्रांच थी। दसर्वी और बारहवीं में कुमार श्रवण ने अच्छा प्रदर्शन किया था। 
सेक्योरिटी है सरकारी जॉब में

1566818724 rrb group d
मीडिया से बातचीत करते हुए कुमार श्रवण ने कहा कि जो सेक्यूरिटी सरकारी जॉब में मिलती वह प्राइवेट जाॅब में नहीं है। श्रवण कुमार ने कहा कि जब कोर्स पूरा हो गया था उसके बाद आईआईटी के कैंपस में कई कंपनियां आईं थीं लेकिन सभी नन कोर सेक्टर में जॉब दे रही थीं, लेकिन उन्होंने ये रास्ता चुना। बता दें कि पटना में पीडब्‍ल्यूडी में श्रवण के बड़े भाई रंजीत कुमार नौकरी करते हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।