कैंसर के इन संकेतों को नज़रअंदाज़ करना हो सकता है जानलेवा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कैंसर के इन संकेतों को नज़रअंदाज़ करना हो सकता है जानलेवा

आजकल कैंसर का खतरा बहुत बढ़ता जा रहा है। हर साल इस बीमारी से भारत में कई लोग

आजकल कैंसर का खतरा बहुत बढ़ता जा रहा है। हर साल इस बीमारी से भारत में कई लोग शिकार बनते हैं। कई बार तो लोगों को कैंसर गंभीर बीमारी का पता उस समय चलता है जब बहुत देर हो गई होती है। 
1567420661 breast cancer
कैंसर जैसी गंभीर और खतरनाक बीमारी से बचने का एक ही रास्ता है कि इसके शुरआत के स्टेज में ही इसका इलाज शुरु हो जाए। आज हम आपको होने वाले कैंसर के लक्षण के बारे में बताएंगे। अगर आपको भी यह लक्षण अपने शरीर में दिखाई देते हैं तो सावधान हो जाएं और डॉक्टर से अपना इलाज शुरु करें। ये हैं कैंसर के लक्षण।
1. अत्यधिक थकान
अगर आपके शरीर में अत्यधिक थकान होने लग गई है साथ ही ब्लड प्लेटलेट्स और लाल रक्त कोशिकाओं में परेशानी होना शुरु हो गई है तो आपको ल्यूकेमिया का खतरा होना शुरु हो सकता है। ऐसे में आप इसे डॉक्टर को दिखाएं। 
1567420709 fatigue
2. वजन बेवजह घटना
अगर आपको वजन बिना किसी वजह से अचानक कम होने लगे तो आप इसे अनदेखा ना करें। कोलोन कैंसर की भी आपके शरीर में होने की संभावना हो सकती है। इतना ही नहीं पाचन तंत्र का भी कैंसर होने की चेतावनी हो सकती है। इसके साथ ही लीवर कैंसर में भी वजन कम होता है और आपकी भूख की क्षमता को भी कम करता है। आपके शरीर में कई तरह के अपशिष्ट पदार्थों के बाहर निकलने पर भी परेशानियां शुरु हो जाती है। 
1567420747 weight loss
3. कमजोरी
अगर आपको कमजोरी और थकान रहती है तो इसका मतलब यह कि आपके शरीर में किसी भी प्रकार का कैंसर उत्पन्न हो रहा है। अगर आप भरपूर नींद ले रहे हैं और आराम भी पूरा ले रहे हैं तब भी थकान नहीं पूरी हो रही है तो आप इसे अनदेखा नहीं करें। 
1567420798 nervous weakness
4. फोड़ा या गांठ
अगर आपके शरीर के किसी भी हिस्से में फोड़ा, गांठ या फिर आपकी त्वचा पर बहुत सारी परतें आ गई हैं और वह एक जगह इकट्ठा हो रही हैं तो आप इसका अच्छे सेे इलाज कराएं। यह त्वचा का कैंसर भी हो सकता है। 
1567420854 ganth
5. कफ और सीने में दर्द
अगर आपको कफ और सीने में दर्द लंबे से समय से हो रहा है तो यह ल्यूकेमिया कैंसर भी हो सकता है। लंग ट्यूमर या ब्रांकाईटिस कैंसर के भी लक्षण होते हैं। दर्द कंधे और बांहों में लंग कैंसर की वजह से भी होता है। 
1567420892 chest pain

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 × 3 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।