अगर आपके भी घर के सोफे हो गए हैं गंदे, पानी से नहीं, बल्कि ऐसे करें Clean और Dry... - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अगर आपके भी घर के सोफे हो गए हैं गंदे, पानी से नहीं, बल्कि ऐसे करें Clean और Dry…

सोफे पर बैठना या लेटना हर किसी को पसंद है। लेकिन क्या आपको पता है कि सोफे पर धीरे-धीरे गंदगी भी जमा होती रहती है। जिसकी सफाई किसी पानी से नहीं किया जा सकता है, और अगर आप भी अपने घर के सोफे की गंदगी को दूर करना चाहते हैं तो इन टिप्स को जरूर फोलो कर सकते हैं, और सोफे को असानी से सूखा सकते हैं।

0020951 blue sofa set

इन दिनों त्योहारों का समय चल रहा है, और ऐसे में लोगों ने अपने घर को चमकाने का काम भी जोरों-शोरों से शुरू कर दिया है।लेकिन बात करें घर के सोफे की तो इसे केवल होली या दिवाली में ही ज्यादा साफ किया जाता है। ज्यादातर आपके घर के सोफे पर कपड़ा या रेक्सीन या लेदर चढ़ा होता हैं। हालांकि इसकी सफाई पानी से नहीं की जा सकती है। ऐसे में अगर आप अपने सोफे को घर पर ही ड्राई क्लीन करना चाहते हैं तो इन आसान टिप्स को आप जरूर फॉलो कर सकते हैं।

2 Seater Sofa Design

सबसे पहले आप अपने सोफे के कवर को किसी सूती कपड़े से अच्छी तरह से साफ कर लें। इससे सोफे में जमी गंदगी हट जाएगी। अब किसी बड़े बर्तन में एक लीटर ठंडा या नॉर्मल पानी लें। इसमें 2 चम्मच बेबी शैंपू डालें। फिर 1 चम्मच नींबू का रस डालकर अच्छी तरह मिला लें। इसे किसी स्पॉन्ज की मदद से सोफे को हल्के हाथों से साफ करें।

Mumbai Parisian chic apartment Jason Wadhwani 2 1366x768 1

अगर आपके सोफे पर सिंथेटिक कपड़ा लगा है तो इस पर हल्के स्पॉन्ज की मदद लें, और हर कौने को अच्छे से साफ करें। अब साफ पानी में कॉटन का तौलिया या नैपकिन भीगोकर अच्छी तरह निचोड़ लें और सोफे को हल्के हाथों से वाइप करें। अच्छी तरह सुखने के लिए सोफे को फैन के नीचे रखें। सुख जाने के बाद आपका सोफा बिल्कुल नए जैसा चमकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।