तरक्की चाहते हैं तो जानें घर से क्या खाकर निकले ताकि मिल सके सफलता - Punjab Kesari
Girl in a jacket

तरक्की चाहते हैं तो जानें घर से क्या खाकर निकले ताकि मिल सके सफलता

आज जानते हैं सफलता के लिए सप्ताह के किस दिन कौन सा उपाय करके घर से निकलना चाहिए….

किसी भी अच्छे काम के लिए घर से निकलने से पहले लोग भगवान का नाम जरूर लेते हैं। साथ ही घर के बड़े-बुजुर्गों का आशीर्वाद लेकर निकलते हैं, ताकि जिस काम के लिए वो जा रहे हैं वो सफल हो जाए। इसके अलावा घर से निकलने से पहले कुछ लोग दही खाकर निकलते हैं, क्योंकि किसी शुभ काम के लिए घर से निकलने से पहले दही खाना अच्छा माना गया है। वहीं कुछ मान्यताओं के अनुसार, हफ्ते में हर दिन के हिसाब से कुछ उपाय करने से आपका काम जरूर सफल होता है। तो चलिए आज जानते हैं सफलता के लिए सप्ताह के किस दिन कौन सा उपाय करके घर से निकलना चाहिए….  
1674487929 bhagy2
रविवार को घर से किसी शुभ काम के लिए निकलने से पहले पान खाना अच्छा माना गया है।   
सोमवार के दिन घर से शीशा देख कर निकलना चाहिए। कहा जाता है कि ऐसा करने से काम जरूर पूरा हो जाता है।
वहीं मंगलवार के दिन घर से गुड़ खाकर निकलना चाहिए। मान्यता है कि इससे हर काम में सफलता मिलती है। 
इसके अलावा बुधवार के दिन थोड़ा सा धनिया खाकर घर से निकलना चाहिए। ऐसा करना शुभ माना गया है।
वीरवार यानी गुरुवार को किसी शुभ काम के लिए जाने से पहले जीरा खाकर घर से निकलें। ऐसा करने से काम जरूर पूरा हो जाएगा। 
 शुक्रवार को दही खाना सबसे अच्छा माना गया है। इस दिन दही खाकर निकलने से सभी काम सफल होते हैं। 
वहीं शनिवार के दिन घर से निकलने से पहले घी और गुड़ खाना चाहिए। ऐसा करके जो व्यक्ति घर से बाहर जाता वह मृत्यु को जीतकर भी घर ले आता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।