अगर आप भी अपना वजन कम कर रहे हैं तो आज ही अपनी डाइट में इन फलों को करें शामिल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अगर आप भी अपना वजन कम कर रहे हैं तो आज ही अपनी डाइट में इन फलों को करें शामिल

लाइफस्टाइल आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में खराब हो चुकी है। लोग अपने खाने-पीने पर बिल्‍कुल ध्यान नहीं

लाइफस्टाइल आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में खराब हो चुकी है। लोग अपने खाने-पीने पर बिल्‍कुल ध्यान नहीं देते हैं। अगर आप अच्छी सेहत चाहते हैं तो खाने-पीने के साथ फल भी खाना बहुत आवश्यक होता है। विटामिन सी, ए, फाइबर ये न्यूट्रिएंट फल में मिलते हैं। हालांकि सेहत अच्छी रखने के लिए फलों को सही समय पर खाना भी बहुत जरुरी होता है। 
1574595908 fruits
हेल्‍थ एक्सपर्ट कहते हैं कि सुबह फल खाने चाहिए। दूध या दही के साथ कभी भी फलों को मिलाकर नहीं खाना होता। अगर आप फलों को दूध और दही के साथ खाते हैं तो शरीर के अंदर टॉक्सिन बनते हैं और इनसे साइनस, कोल्ड, कफ और एलर्जी जैसी परेशानी हो जाती हैं। अगर आपको अपना वजन कम करना है या नियंत्रण में रखना है जो कई ऐसे फल है जिनका सेवन आपको करना चाहिए। साथ ही इन फलों से आपकी सेहत भी अच्छी रहेगी। चलिए जानते हैं इन फलों के बारे में। 
1574595991 weight loss
1. पपीता

1574596028 papaya
कैल्शियम, विटामिन, आयरन, मिनरल्स और फास्फोरस पपीता में होता है। साथ ही डाइजेस्टिव एंजाइम भी पपीते में पाए जाते हैं जो खाने को पचाने में मदद करते हैं। कैलोरी और वसा पपीते में कम होती है। 
2. तरबूज

1574596093 water melon
कैलोरी की मात्रा तरबूज में बहुत कम होती है साथ ही पानी की मात्रा ज्यादा होती है। शरीर हाइड्रेट तरबूज का सेवन करने से हमेशा रहता है। वजन भी तरबूज खाने से नहीं बढ़ता है। वजन कम करने में तरबूज अच्छा होता है। इसका जूस भी आप वजन कम करने के दौरान पी सकते हैं। 
3. केला

1574596130 banana
105 कैलोरी एक केले में मिलती हैं। शरीर को एक केला इंस्टेंट एनर्जी प्रदान करता है। कई पैकेज्ड फूड मिलते हैं जो वर्कआउट करने के बाद खाने होते हैं लेकिन केला इनके मुकाबले बहुत हेल्छी होता है। वर्कआउट के दौरान जो मसल्स आपके क्रैम्प होते हैं उन्हें केला सही करता है साथ ही शरीर में ब्लड प्रेशर को भी कंट्रोल करता है और एसिडिटी की परेशानी को भी दूर करता है। 
4. संतरा

1574596166 orange
47 कैलोरी संतरे के 100 ग्राम टुकड़े में पाई जाती है। संतरा स्‍वाद के साथ सेहत के लिए भी अच्छा होता है। अगर आप डाइटिंग और वजन कम कर रहे हैं तो इसे अपनी डाइट में जरूर इस्तेमाल कर लें। संतरा इसमें बहुत मददगार होता है। 
5. नाशपाती

1574596222 nashpati
फाईबर नाशपाती में पर्याप्त मात्रा में मिलता है। लंबे समय तक पपीता खाने से पेट भरा हुआ रहता है। भूख भी कम लगती है। वजन कम करने में पपीता बहुत फायदेमंद होता है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।