कर्ज कई कारणों से लिया जा सकता है। जैसे आय से अधिक खर्च, घर खरीदना या शिक्षा आदि के लिए। कई बार कुंडली में ग्रहों की बदलती स्थिति के कारण व्यक्ति की आर्थिक स्थिति बिगड़ जाती है और उसे कर्ज लेना पड़ जाता है। लेकिन मुश्किल तब और बढ़ जाती है जब सिर से कर्ज का बोझ उतर नहीं पाता है।कई बार कर्ज के कारण व्यक्ति को मानसिक तनाव होने लगता है।ज्योतिष में कुछ उपाय बताये गए हैं, जिन पर अमल करने से कर्ज के बोझ से मुक्ति पा सकते हैं।
ज्योतिष में दूध को चन्द्रमा का कारक ग्रह माना गया है। इसमें चीनी मिलाकर मंगल तथा केसर या हल्दी मिला कर गुरु का उपाय किया जाता है।
यदि आपको आर्थिक समस्या लगातार परेशान कर रही हैं और आपकी तरक्की नहीं हो पा रही है, तो ऐसे में रविवार की रात एक गिलास दूध अपने सिर के पास रख कर सो जाएं।इसके बाद अगले दिन सुबह उठकर बिना कुछ बोले इस दूध को बबूल के पेड़ की जड़ में डाल दें। ऐसा प्रत्येक रविवार करने से आर्थिक परेशानियों से छुटकारा मिलेगा।
सोमवार के दिन शिवलिंग पर कच्चा दूध चढ़ाएं,नीचे गिरते दूध को किसी बर्तन में भर लें और घर लाकर इस दूध से छिड़काव करें थोड़ा दूध बचा लें और इस दूध में अपना चेहरा देखें और इस दूध को पीपल के पेड़ की जड़ में डाल दें और अपने मन की इच्छा कहें,कितना पुराना कर्जा होगा वो उतर जाएगा।
कर्ज लेने के लिए बुधवार और कर्ज उतारने के लिए मंगलवार के दिन को सबसे शुभ माना जाता है। आप अपने कर्ज की पहली किस्त मंगलवार के दिन भरिए। इससे कर्ज जल्दी उतर जाता है। इसके अलावा मंगलवार के दिन किसी हनुमान मंदिर में जाकर नारियल चढ़ाएं।