कर्ज से परेशान है तो इस दिन डाले ,इस चमत्कारी पौधे की जड़ में कच्चा दूध,उतर जाएगा सारा कर्जा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कर्ज से परेशान है तो इस दिन डाले ,इस चमत्कारी पौधे की जड़ में कच्चा दूध,उतर जाएगा सारा कर्जा

अगर आप भी कर्ज से बोझ से परेशान हैं तो इन उपायों को जरूर करें। इन उपायों के

कर्ज कई कारणों से लिया जा सकता है। जैसे आय से अधिक खर्च, घर खरीदना या शिक्षा आदि के लिए। कई बार कुंडली में ग्रहों की बदलती स्थिति के कारण व्यक्ति की आर्थिक स्थिति बिगड़ जाती है और उसे कर्ज लेना पड़ जाता है। लेकिन मुश्किल तब और बढ़ जाती है जब सिर से कर्ज का बोझ उतर नहीं पाता है।कई बार कर्ज के कारण व्यक्ति को मानसिक तनाव होने लगता है।ज्योतिष में कुछ उपाय बताये गए हैं, जिन पर अमल करने से कर्ज के बोझ से मुक्ति पा सकते हैं।
1683041003 doood44
ज्योतिष में दूध को चन्द्रमा का कारक ग्रह माना गया है। इसमें चीनी मिलाकर मंगल तथा केसर या हल्दी मिला कर गुरु का उपाय किया जाता है।
1683041022 doo5
यदि आपको आर्थिक समस्या लगातार परेशान कर रही हैं और आपकी तरक्की नहीं हो पा रही है, तो ऐसे में रविवार की रात एक गिलास दूध अपने सिर के पास रख कर सो जाएं।इसके बाद अगले दिन सुबह उठकर बिना कुछ बोले इस दूध को बबूल के पेड़ की जड़ में डाल दें। ऐसा प्रत्येक रविवार करने से आर्थिक परेशानियों से छुटकारा मिलेगा।
1683041049 dood4
सोमवार के दिन शिवलिंग पर कच्चा दूध चढ़ाएं,नीचे गिरते दूध को किसी बर्तन में भर लें और घर लाकर इस दूध से छिड़काव करें थोड़ा दूध बचा लें और इस दूध में अपना चेहरा देखें और इस दूध को पीपल के पेड़ की जड़ में डाल दें और अपने मन की इच्छा कहें,कितना पुराना कर्जा होगा वो उतर जाएगा।
1683041072 dood3
कर्ज लेने के लिए बुधवार और कर्ज उतारने के लिए मंगलवार के दिन को सबसे शुभ माना जाता है। आप अपने कर्ज की पहली किस्त मंगलवार के दिन भरिए। इससे कर्ज जल्दी उतर जाता है। इसके अलावा मंगलवार के दिन किसी हनुमान मंदिर में जाकर नारियल चढ़ाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।