परेशानी ने घेरा हुआ है तो अक्षय तृतीया पर सोने जैसी किस्मत चमकाने के लिए जरूर खरीदें ये एक चीज का दान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

परेशानी ने घेरा हुआ है तो अक्षय तृतीया पर सोने जैसी किस्मत चमकाने के लिए जरूर खरीदें ये एक चीज का दान

जरुरी नहीं कि अक्षय तृतीया पर सोना ही खरीदा जाएं। इस दिन दान करके भी पुण्य की प्राप्ति

मान्यता है कि अक्षय तृतीया पर धन की देवी माता लक्ष्मीके साथ भगवान श्री हरि विष्णु की पूजा करने पर साधक को अनंत फल की प्राप्ति होती है और उसके घर में हमेशा सुख-सौभाग्य का वास बना रहता है। अक्षय तृतीया पर सोने की खरीददारी को बेहद शुभ माना गया है।इस साल अक्षय तृतीया 22 अप्रैल, शनिवार को है।
1682069557 k
इसके अलावा ये दिन शुभ कामों के लिए बेहद अच्छा है। इस दिन बिना मुहूर्त के कोई भी शुभ या नए काम की शुरुआत की जा सकती है। यदि इस दिन आप सोना नहीं खरीद सकते तो आप शंख भी खरीद सकते हैं।सनातन परंपरा में शंख को मां लक्ष्मी के भाई के रूप में माना गया है क्योंकि उसकी उत्पत्ति भी समुद्र मंथन के दौरान हुई थी।
1682069686 kkkk
 ऐसे में धन-धान्य की कामना रखने वाले व्यक्ति को अक्षय तृतीया के दिन अपने घर में शंख खरीदकर लाना चाहिए। मान्यता है कि जिस घर में प्रतिदिन शंख बजता है, उस घर की सारी नकारात्मक ऊर्जा दूर हो जाती है और वहां हमेशा माता लक्ष्मी का वास बना रहता है।
1682069587 sona22222
अक्षय तृतीया  का महापर्व अक्षय पुण्य की प्राप्ति का विशेष दिन होता है।इस दिन भगवान विष्णु के पूजन और अर्चन का विधान है। इसके अलावा गंगा स्नान  और दान का भी विशेष महत्व है। ऐसे में अक्षय तृतीया के दिन जो भी भक्त गंगा स्नान के बाद  दान करता है, उसे न सिर्फ अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है बल्कि माता लक्ष्मी का आशीर्वाद भी उन्हें मिलता हैं।
1682069604 sona
गंगा स्नान के दिन इनमें से कोी भी एक चीज का दान जरुर करें। पंखा, जल भरा घड़े का पानी, तरबूज, कोहड़ा और आम का दान इस दिन करने से पुण्य की प्राप्ति होती है तो इस दिन इन में से किसी एक चीज का दान जरूर करना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।