मान्यता है कि अक्षय तृतीया पर धन की देवी माता लक्ष्मीके साथ भगवान श्री हरि विष्णु की पूजा करने पर साधक को अनंत फल की प्राप्ति होती है और उसके घर में हमेशा सुख-सौभाग्य का वास बना रहता है। अक्षय तृतीया पर सोने की खरीददारी को बेहद शुभ माना गया है।इस साल अक्षय तृतीया 22 अप्रैल, शनिवार को है।
इसके अलावा ये दिन शुभ कामों के लिए बेहद अच्छा है। इस दिन बिना मुहूर्त के कोई भी शुभ या नए काम की शुरुआत की जा सकती है। यदि इस दिन आप सोना नहीं खरीद सकते तो आप शंख भी खरीद सकते हैं।सनातन परंपरा में शंख को मां लक्ष्मी के भाई के रूप में माना गया है क्योंकि उसकी उत्पत्ति भी समुद्र मंथन के दौरान हुई थी।
ऐसे में धन-धान्य की कामना रखने वाले व्यक्ति को अक्षय तृतीया के दिन अपने घर में शंख खरीदकर लाना चाहिए। मान्यता है कि जिस घर में प्रतिदिन शंख बजता है, उस घर की सारी नकारात्मक ऊर्जा दूर हो जाती है और वहां हमेशा माता लक्ष्मी का वास बना रहता है।
अक्षय तृतीया का महापर्व अक्षय पुण्य की प्राप्ति का विशेष दिन होता है।इस दिन भगवान विष्णु के पूजन और अर्चन का विधान है। इसके अलावा गंगा स्नान और दान का भी विशेष महत्व है। ऐसे में अक्षय तृतीया के दिन जो भी भक्त गंगा स्नान के बाद दान करता है, उसे न सिर्फ अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है बल्कि माता लक्ष्मी का आशीर्वाद भी उन्हें मिलता हैं।
गंगा स्नान के दिन इनमें से कोी भी एक चीज का दान जरुर करें। पंखा, जल भरा घड़े का पानी, तरबूज, कोहड़ा और आम का दान इस दिन करने से पुण्य की प्राप्ति होती है तो इस दिन इन में से किसी एक चीज का दान जरूर करना चाहिए।