अक्षय तृतीया नहीं खरीद पा रहे तो, 5 रुपये से घर में लाएं सुख समृद्धि, जरुर करें ये उपाय - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अक्षय तृतीया नहीं खरीद पा रहे तो, 5 रुपये से घर में लाएं सुख समृद्धि, जरुर करें ये उपाय

हिंदू पंचांग के अनुसार, वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया मनाया जाता है।

हिंदू पंचांग के अनुसार, वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया  मनाया जाता है। इस अक्षय तृतीया को आखा तीज के नाम से भी जाना जाता है। यह दिन सालभर की शुभ तिथियों की श्रेणी में आता है। ये दिन त्रेता युग का आरंभ भी माना जाता है। इस बार अक्षय तृतीया 3 मई को पड़ रही हैं। इस दिन मां लक्ष्मी की कृपा पाने का सबसे अच्छा समय माना जाता है। 
1651211027 akakaaaa
इस दिन मां लक्ष्मी की विधि-विधान से पूजा अर्चना की जाती हैं।अक्षय तृतीय पर सोना खरीदने की परंपरा लंबे समय से चली आ रही है।लेकिन यह कहा जा सकता है कि अक्षय तृतीया का संबंध अक्षय, अक्षय सुख, अक्षय शांति से है।अक्षय तृतीया के दिन सोना खरीदना एक शगुन के रूप में माना जाता है।इसलिए लोग इस दिन सोना या सोने से बनी कोई भी चीज जरुर खरीदते हैं। पर कुछ लोग एसे भी होते हैं जिनके पास सोना खरीदने के लिए पैसे नहीं होते, पर इस उपाय से आप इस दिन केवल 5 रुपये में अपनी किस्मत चमका सकते हैं।
1651211080 aaa
लेकिन आज हम आपको बताते हैं कि बिना सोना खरीदे आप महज 5 रूपये रूपये में सोना खरीदने और उसे दान करने का पुण्य कैसा हासिल कर सकते हैं।
जौ जिसके बारे में तो हम सभी जानते होंगे।पूजा में जौ का उपयोग भगवान विष्णु और देवी को अर्पित करने के लिए किया जाता है। रोजाना भगवान विष्णु के जौ अर्पित करने से बिगड़े काम बनते हैं। साथ ही घर में समृद्धि आती है।घर में किसी भी मांगलिक कार्य में कलश या मूर्ति के नीचे जौ के दाने डालने से घर में मां लक्ष्मी का आगमन होता है। साथ ही परिवार में सुख-शांति का वातावरण रहता है।
1651211052 jjjj
अक्षय तृतीया के दिन स्वर्ण की खरीदारी न कर पाएं तो आप महज 5 रूपये का जौ खरीदकर भी सोना खरीदने का शगुन कर सकते हैं।आप जौ को भगवान विष्णु को अर्पित करें।और फिर इसे लाल कपड़े में बांधकर धन रखने के स्थान पर रख दें।
इस उपाय से आपके घर में धन -धान्य की कभी भी कमी नहीं होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।