आपने फिल्म अभिनेता आयुष्मान खुराना की फिल्म विक्की डोनर आपने देखी होगी. अलग स्टोरी और कॉन्सेप्ट पर बनी इस फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद किया था. इस मूवी को आयुष्मान की बेहतरीन फिल्मों में गिना जाता है. इसमें आयुष्मान ने एक सीमन डोनर का रोल प्ले किया है, जो फिल्म के अंत में हजारों बच्चों का बॉयोलॉजिकल पिता बन जाते हैं. इस फिल्म के किरदार से मिलता-जुलता एक भैंसा आजकल सुर्खियां बटोर रहा है. साढ़े तीन साल के इस भैंसे के सीमन की डिमांड पूरे देश में है. अब तक इसके सीमन से 11 हजार से ज्यादा भैंस के बच्चे पैदा हो चुके हैं.
राजस्थान के उदयपुर की कृषि मंडी परिसर में लग रहे संभाग स्तरीय किसान महोत्सव में उन्नत नस्ल के पशु पालकों को बुलाया गया है. इस मेले में चूरू जिले के बीसलाण गांव के फार्म से लाया गया राजा नाम का एक भैंसा काफी चर्चा में है. किसान महोत्सव में आये किसानों की भीड़ राजा को देखने के लिए उमड़ रही है. अगले वर्ष तक राजा के राजस्थान, हरियाणा और पंजाब में लगभग 11,000 बच्चे पैदा हो जाएंगे. मुर्रा नस्ल के इस विशालकाय भैंसे का नाम इसके मालिक ने राजा रखा है. राजा के सीमन की डिमांड पूरे देश में है. खास तौर से राजस्थान, हरियाणा और पंजाब में हजारों बार इसका सीमन बेचा गया है.
सीमन की 13 हजार शीशीयां की जा चुकीं तैयार
राजा के मालिक पवन की मानें तो अगले वर्ष तक राजस्थान में ही राजा के करीब 8,000 बच्चे पैदा हो जाएंगे. वहीं, हरियाणा और पंजाब को मिला कर राजा कुल 11,000 बच्चों का पिता होगा. इस विशालकाय भैंसे की ऊंचाई 5 फुट 8 इंच है और वजन करीब 1,400 किलो है. राजा को हृष्ट-पुष्ट रखने में इसके मालिकों को काफी जतन करना पड़ता है.
रोजाना इसको सुबह और शाम 4-4 लीटर दूध पिलाया जाता है. साथ ही, उच्च गुणवत्ता वाला खाना खिलाया जाता है. 3 से 4 किलोमीटर की प्रतिदिन सैर कराई जाती है. चूरू जिले की राजगढ़ तहसील के बीसलाण गांव में फार्म में पल रहे राजा को अभी बालिग होने में समय है. यह महज साढ़े तीन साल का है. राजा की मां और पिता भी काफी प्रसिद्ध रहे हैं, इसकी मां एक दिन में 24 किलो 800 ग्राम दूध देती थी.