अगर आप भी चाहते हैं बच्चा तो मिल लीजिये इस भैंसों के 'विक्की डोनर' से, देश भर में हैं इसके सीमन की डिमांड! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अगर आप भी चाहते हैं बच्चा तो मिल लीजिये इस भैंसों के ‘विक्की डोनर’ से, देश भर में हैं इसके सीमन की डिमांड!

मुर्रा नस्ल के विशालकाय भैंसे राजा के मालिक पवन की मानें तो अगले वर्ष तक राजस्थान में ही

आपने फिल्म अभिनेता आयुष्मान खुराना की फिल्म विक्की डोनर आपने देखी होगी. अलग स्टोरी और कॉन्सेप्ट पर बनी इस फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद किया था. इस मूवी को आयुष्मान की बेहतरीन फिल्मों में गिना जाता है. इसमें आयुष्मान ने एक सीमन डोनर का रोल प्ले किया है, ​जो फिल्म के अंत में हजारों बच्चों का बॉयोलॉजिकल पिता बन जाते हैं. इस फिल्म के किरदार से मिलता-जुलता एक भैंसा आजकल सुर्खियां बटोर रहा है. साढ़े तीन साल के इस भैंसे के सीमन की डिमांड पूरे देश में है. अब तक इसके सीमन से 11 हजार से ज्यादा भैंस के बच्चे पैदा हो चुके हैं.
1687849801 ad87d522 4121 11e7 a718 97a052f84fc6
राजस्थान के उदयपुर की कृषि मंडी परिसर में लग रहे संभाग स्तरीय किसान महोत्सव में उन्नत नस्ल के पशु पालकों को बुलाया गया है. इस मेले में चूरू जिले के बीसलाण गांव के फार्म से लाया गया राजा नाम का एक भैंसा काफी चर्चा में है. किसान महोत्सव में आये किसानों की भीड़ राजा को देखने के लिए उमड़ रही है. अगले वर्ष तक राजा के राजस्थान, हरियाणा और पंजाब में लगभग 11,000 बच्चे पैदा हो जाएंगे. मुर्रा नस्ल के इस विशालकाय भैंसे का नाम इसके मालिक ने राजा रखा है. राजा के सीमन की डिमांड पूरे देश में है. खास तौर से राजस्थान, हरियाणा और पंजाब में हजारों बार इसका सीमन बेचा गया है.
सीमन की 13 हजार शीशीयां की जा चुकीं तैयार
1687849843 eef71018 4121 11e7 a718 97a052f84fc6
राजा के मालिक पवन की मानें तो अगले वर्ष तक राजस्थान में ही राजा के करीब 8,000 बच्चे पैदा हो जाएंगे. वहीं, हरियाणा और पंजाब को मिला कर राजा कुल 11,000 बच्चों का पिता होगा. इस विशालकाय भैंसे की ऊंचाई 5 फुट 8 इंच है और वजन करीब 1,400 किलो है. राजा को हृष्ट-पुष्ट रखने में इसके मालिकों को काफी जतन करना पड़ता है.
1687849863 million dollar bull 1
रोजाना इसको सुबह और शाम 4-4 लीटर दूध पिलाया जाता है. साथ ही, उच्च गुणवत्ता वाला खाना खिलाया जाता है. 3 से 4 किलोमीटर की प्रतिदिन सैर कराई जाती है. चूरू जिले की राजगढ़ तहसील के बीसलाण गांव में फार्म में पल रहे राजा को अभी बालिग होने में समय है. यह महज साढ़े तीन साल का है. राजा की मां और पिता भी काफी प्रसिद्ध रहे हैं, इसकी मां एक दिन में 24 किलो 800 ग्राम दूध देती थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।