टेडी बियर गंदा हो गया, तो धोते समय रखें इन बातों का ख्याल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

टेडी बियर गंदा हो गया, तो धोते समय रखें इन बातों का ख्याल

टेडी बियर धोने के सही तरीके जानें, ताकि वह रहे हमेशा नया जैसा

dirty teddy bear 2

कई बार टेडी बियर गंदा हो जाता है, ऐसे में अगर इसे साफ करने के लिए धोना चाहते हैं तो कुछ जरुरी बातों का ध्यान रखना बेहद जरुरी है

teddy bear wash

टेडी बियर सॉफ्ट मटेरियल का होता है, इसलिए इसे हाथों से ही धोएं। मशीन वॉश से यह खराब हो सकते हैं

teddy bear wash 1

इसे किसी माइल्ड डिटरजेंट से ही वॉश करें, टफ डिटरजेंट इसका फैब्रिक खराब कर सकता है

dirty teddy bear

ज्यादा गंदा हो तो इसे हल्के गुनगुने पानी से धोएं

teddy bear wash 3

गुनगुने पानी से इसके किटाणु भी खत्म हो जाएंगे

vdde

धोने के बाद टेडी बियर को अच्छी तरह हवादार जगह पर सूखने के लिए रखें

sdey34

ध्यान दें कि यह अच्छी तरह से सूख जाए, नहीं तो इसमें से सीलन की बदबू आ सकती है

vdde sdt

अगर टेडी बियर फर वाला है तो इसे सॉफ्ट ब्रश का इस्तेमाल करके साफ करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।