किसी की जरूरत के वक्त मदद करना या फिर किसी से मदद मांगने दोनों में ही कोई बुराई नहीं है। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि काफी समय बीत जाने के बाद न तो पैसा वापस मिलता है और न ही आप दूसरे का पैसा लौटा पाते। इसके साथ अक्सर लोगों के साथ ऐसा होता है वह लाभ के चक्कर में अपना धन गलत जगह निवेश कर देते हैं। फिर न ही उन्हें लाभ मिलता है और न ही वे अपना मूलधन ही प्राप्त कर पाते हैं।इस समस्या को दूर करने के लिए आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे ज्योतिषीय उपाय जो आपको अटका हुआ धन वापस पाने में मदद करेंगे।
जानिए क्या हैं ये उपाय…
रोजाना गणेशजी की पूजा करने से आपका बकाया धन भी आपको वापस मिलने लगता है और यदि आपने किसी से कर्ज ले रखा है तो धीर-धीरे वो भी चुकता होने लगता है। अगर आपका पैसा वापस नहीं मिल रहा है तो रोजाना दुर्गा सूक्त का जप करना चाहिए।
किसी को दिया पैसा वापस पाने के लिए हनुमानजी को लाल लंगोट चढ़ाएं और सरसों के तेल में सिंदूर मिलाकर लेप करना फायदेमंद है। अपना धन वापस पाने के लिए अपने कुल देवता और देवी की पूजा करें। अपना कमाई का कुछ हिस्सा दान के लिए निकालें।
रोजाना स्नान के बाद कम से कम 108 बार गायत्री मंत्र का जप करें। ऐसा करने से आपकी बकाया धन राशि वापस मिल सकती है या फिर धीरे-धीरे वापसी का रास्ता बनने लगता है।