शादी के बाद माता-पिता फूल सी नाजुक अपनी बेटी को ऐसे परिवार को सौंप देते हैं जिनसे वह पहले कभी नहीं मिली होती। नहीं जानती कि शादी के बाद उसका जीवन कैसा बीतेगा।माता-पिता भी यह सोच-सोचकर चिंतित रहते हैं कि शादी के बाद उनकी बेटी को वह सुख मिलेगा भी या नहीं कि जैसा उन्होंने सोचा था।
पर ये तो दुनिया की रीति है कि बेटियों को एक दिन दूसरे घर जाना ही है। बेटी का जीवन सुख से बीते इसके लिए हम आपको बताने जा रहे हैं आसान से ज्योतिषीय उपाय, जिनको करना आपके लिए फायदेमंद होगा।
विवाह के बाद बेटी की विदाई के वक्त किसी पीले रंग के पात्र में गंगाजल लेकर उसमें थोड़ी सी हल्दी मिला लें। इस जल में एक तांबे का सिक्का डालकर उसे कन्या के ऊपर से सात बार उतारकर उसके आगे फेंक दें। ऐसा करने से कन्या को ससुराल में भी सुख मिलेगा और वह हमेशा खुश रहेगी।
शादी के बाद पहली बार जब कन्या ससुराल जाये तो अपने घर 7 हल्दी की गॉठे साथ ले जाये और फिर एक पीले कपड़े में बॉधकर अपनी अलमारी में रख लें। ये उपाय करने से धन की बरक्कत बनी रहती है और ससुराल में मान-सम्मान बना रहता है।
कन्या अपनी विदाई के समय अपनी मां से थोड़ा सिन्दूर ले ले और ससुराल में उसी सिन्दूर को अपनी मॉग में लगायें। ऐसा करने से सौभाग्य में वृद्धि होती है एंव कन्या का पति उसे जी-जान से प्यार करता है।
साबुत काले उड़द में हरी मेंहदी मिलाकर जिस दिशा में वर-वधु का घर हो, उस दिशा में फेंक दे। ऐसा करने से दोनों में आपसी प्रेम बना रहता है।
साबुत काले उड़द में हरी मेंहदी मिलाकर जिस दिशा में वर-वधु का घर हो, उस दिशा में फेंक दे। ऐसा करने से दोनों में आपसी प्रेम बना रहता है।
यदि विवाहित स्त्री 7 साबुत हल्दी की गॉठे, पीतल का एक टुकड़ा, थोड़ा सा गुड़ लेकर अपने ससुराल के दरवाजे पर डाल दें ससुराल वाले कन्या से प्रेम करते है और उसका मान-सम्मान करते है।