मिले लड़की को ससुराल में सुख, जरुर करें ये उपाय ज्योतिष उपाय - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मिले लड़की को ससुराल में सुख, जरुर करें ये उपाय ज्योतिष उपाय

माता-पिता अपनी बेटी की शादी के समय यह सोंचकर अधिक दुःखी हो जाते है कि पता नहीं ससुराल

शादी के बाद माता-पिता फूल सी नाजुक अपनी बेटी को ऐसे परिवार को सौंप देते हैं जिनसे वह पहले कभी नहीं मिली होती। नहीं जानती कि शादी के बाद उसका जीवन कैसा बीतेगा।माता-पिता भी यह सोच-सोचकर चिंतित रहते हैं कि शादी के बाद उनकी बेटी को वह सुख मिलेगा भी या नहीं कि जैसा उन्‍होंने सोचा था। 
1682315420 dhulahan2
पर ये तो दुनिया की रीति है कि बेटियों को एक दिन दूसरे घर जाना ही है। बेटी का जीवन सुख से बीते इसके लिए हम आपको बताने जा रहे हैं आसान से ज्‍योतिषीय उपाय, जिनको करना आपके लिए फायदेमंद होगा।
1682315435 dhulahan2.jpg2222
विवाह के बाद बेटी की विदाई के वक्‍त किसी पीले रंग के पात्र में गंगाजल लेकर उसमें थोड़ी सी हल्‍दी मिला लें। इस जल में एक तांबे का सिक्‍का डालकर उसे कन्‍या के ऊपर से सात बार उतारकर उसके आगे फेंक दें। ऐसा करने से कन्‍या को ससुराल में भी सुख मिलेगा और वह हमेशा खुश रहेगी।
शादी के बाद पहली बार जब कन्या ससुराल जाये तो अपने घर 7 हल्दी की गॉठे साथ ले जाये और फिर एक पीले कपड़े में बॉधकर अपनी अलमारी में रख लें। ये उपाय करने से धन की बरक्कत बनी रहती है और ससुराल में मान-सम्मान बना रहता है।
1682315496 hul
कन्या अपनी विदाई के समय अपनी मां से थोड़ा सिन्दूर ले ले और ससुराल में उसी सिन्दूर को अपनी मॉग में लगायें। ऐसा करने से सौभाग्य में वृद्धि होती है एंव कन्या का पति उसे जी-जान से प्यार करता है।
साबुत काले उड़द में हरी मेंहदी मिलाकर जिस दिशा में वर-वधु का घर हो, उस दिशा में फेंक दे। ऐसा करने से दोनों में आपसी प्रेम बना रहता है।
साबुत काले उड़द में हरी मेंहदी मिलाकर जिस दिशा में वर-वधु का घर हो, उस दिशा में फेंक दे। ऐसा करने से दोनों में आपसी प्रेम बना रहता है।
यदि विवाहित स्त्री 7 साबुत हल्दी की गॉठे, पीतल का एक टुकड़ा, थोड़ा सा गुड़ लेकर अपने ससुराल के दरवाजे पर डाल दें ससुराल वाले कन्या से प्रेम करते है और उसका मान-सम्मान करते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।