नहीं हो रही बेटी की शादी तो,पौधे में दबा दें ये एक चीज और बोले ये शब्द - Punjab Kesari
Girl in a jacket

नहीं हो रही बेटी की शादी तो,पौधे में दबा दें ये एक चीज और बोले ये शब्द

कई बार कन्या के लिए योग्य वर नहीं मिलता है तो कई बार उम्र का अंतर उसकी शादी

कई बार कन्या के लिए योग्य वर नहीं मिलता है तो कई बार उम्र का अंतर उसकी शादी में बाधा आ जाती है, तो वहीं कई बार सारी बातें बन जाने के बाद भी विवाह नहीं हो पाता है।ऐसे में किसी भी माता-पिता का अपनी बेटी के विवाह के लगातार टलते जाने को लेकर चिंता होना एक आम समस्या है। हर मां-बाप की इच्छा होती है कि उनकी बेटी का विवाह सही समय पर अच्छा घर और वर बहुत अच्छा मिले और सही समय पर हो जाए और वह अपने जीवन साथी के सुखी  साथ अपना घर संसार बसाए। 
1684854981 shadi3
आज हम आपको ऐसे उपाय बताने जा रहे हैं, जिसे करने से मनचाहा घर और वर दोनों मिलता है और आपकी बेटी ससुराल में रानी बनकर राज करती है।आइए जानते हैं क्या है वो खास उपाय जिसे करने से आपकी भी बहन बेटी शादी के बाद ससुराल में वैवाहिक जीवन का हर सुख पाएगी।
1684855006 beti2
शमी के पौधे को हिंदू धर्म में बहुत ही पवित्र माना जाता है। ऐसा माना जाता है कि जिन लोगों के घरों में ये पौधा होता है वहां हमेशा शनिदेव की कृपा होती है। शमी का पौधा अत्यंत चमत्कारी और पूजनीय माना जाता है।ज्योतिष की मानें तो शमी का पौधा ऐसे स्‍थान पर लगाना चाहिए जो एकदम साफ-सुथरा हो और इसे सही दिशा में ही लगाने की सलाह दी जाती है। इस पौधे को कभी भी नाली के पास या कूड़े कचरे के आस-पास नहीं लगाना चाहिए। इस पौधे के कुछ विशेष उपाय और टोटके आजमाकर आप अपने घर में समृद्धि भी ला सकती हैं।
1684855026 shami1
किसी शनिवार से शुरू करके 45 दिनों तक शमी के पौधे के पास गाय के घी का दीपक रोजाना शाम को जलाएं। जल्द ही विवाह में आ रही बाधाएं दूर हो जाएंगी और बेटी को सुयोग्य वर मिलेगा।
1684855051 beti2
यदि लड़के के विवाह में देरी हो रही है तो माताएं भगवान भोलेनाथ को सोमवार के दिन से 11 दिन तक शमी की पत्तियां चढ़ाएं। रोजाना की पूजा में शिवजी को जल चढ़ाते समय उसमें शमी का पुष्‍प भी डाल लें। यदि पौधा छोटा है और उसमें पुष्प नहीं है तो आप शमी के पत्ते भी चढ़ा सकते हैं। जल्द ही विवाह के योग बनेंगे।
1684855144 shami1
इसके साथ बेटी की शदी मे अड़चन  आ रही है तो शमी के पौधे में बेटी को हाथ से एक पीला कपड़ा लेकर मिट्टी में दबा दें और जल्दी शादी की प्रार्थना करें।11 दिन तक घी का दीपक जलाएं। इस उपाय को करने से जल्द ही विवाह के योग बनने लगेगें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।