कई बार कन्या के लिए योग्य वर नहीं मिलता है तो कई बार उम्र का अंतर उसकी शादी में बाधा आ जाती है, तो वहीं कई बार सारी बातें बन जाने के बाद भी विवाह नहीं हो पाता है।ऐसे में किसी भी माता-पिता का अपनी बेटी के विवाह के लगातार टलते जाने को लेकर चिंता होना एक आम समस्या है। हर मां-बाप की इच्छा होती है कि उनकी बेटी का विवाह सही समय पर अच्छा घर और वर बहुत अच्छा मिले और सही समय पर हो जाए और वह अपने जीवन साथी के सुखी साथ अपना घर संसार बसाए।
आज हम आपको ऐसे उपाय बताने जा रहे हैं, जिसे करने से मनचाहा घर और वर दोनों मिलता है और आपकी बेटी ससुराल में रानी बनकर राज करती है।आइए जानते हैं क्या है वो खास उपाय जिसे करने से आपकी भी बहन बेटी शादी के बाद ससुराल में वैवाहिक जीवन का हर सुख पाएगी।
शमी के पौधे को हिंदू धर्म में बहुत ही पवित्र माना जाता है। ऐसा माना जाता है कि जिन लोगों के घरों में ये पौधा होता है वहां हमेशा शनिदेव की कृपा होती है। शमी का पौधा अत्यंत चमत्कारी और पूजनीय माना जाता है।ज्योतिष की मानें तो शमी का पौधा ऐसे स्थान पर लगाना चाहिए जो एकदम साफ-सुथरा हो और इसे सही दिशा में ही लगाने की सलाह दी जाती है। इस पौधे को कभी भी नाली के पास या कूड़े कचरे के आस-पास नहीं लगाना चाहिए। इस पौधे के कुछ विशेष उपाय और टोटके आजमाकर आप अपने घर में समृद्धि भी ला सकती हैं।
किसी शनिवार से शुरू करके 45 दिनों तक शमी के पौधे के पास गाय के घी का दीपक रोजाना शाम को जलाएं। जल्द ही विवाह में आ रही बाधाएं दूर हो जाएंगी और बेटी को सुयोग्य वर मिलेगा।
यदि लड़के के विवाह में देरी हो रही है तो माताएं भगवान भोलेनाथ को सोमवार के दिन से 11 दिन तक शमी की पत्तियां चढ़ाएं। रोजाना की पूजा में शिवजी को जल चढ़ाते समय उसमें शमी का पुष्प भी डाल लें। यदि पौधा छोटा है और उसमें पुष्प नहीं है तो आप शमी के पत्ते भी चढ़ा सकते हैं। जल्द ही विवाह के योग बनेंगे।
इसके साथ बेटी की शदी मे अड़चन आ रही है तो शमी के पौधे में बेटी को हाथ से एक पीला कपड़ा लेकर मिट्टी में दबा दें और जल्दी शादी की प्रार्थना करें।11 दिन तक घी का दीपक जलाएं। इस उपाय को करने से जल्द ही विवाह के योग बनने लगेगें।