दाम्पत्य जीवन रहे सुखी तो सुहागिन महिलाएं पति के बाहर जाने पर न करें ये काम - Punjab Kesari
Girl in a jacket

दाम्पत्य जीवन रहे सुखी तो सुहागिन महिलाएं पति के बाहर जाने पर न करें ये काम

आज हम आप को बताएंगे ऐसे ही कुछ कामों के बारे में, जो पति के बाहर जाने के

घर के बड़े-बुजुर्गों अक्सर किसी के बाहर जाने पर कुछ काम करने से मना करते हैं। आज हम आप को बताएंगे ऐसे ही कुछ कामों के बारे में, जो पति के बाहर जाने के बाद सुहागिनों को नहीं करने चाहिए।
1673942724 man
पति के घर से जाने पर भूलकर भी न करें ये काम
झाड़ू ना लगाएं- सबसे पहले आता है झाड़ू लगाना। पति के घर से बाहर जाने पर घर में झाड़ू ना लगाएं। वैसे तो कहा जाता है कि घर से किसी भी सदस्य के बाहर जाने पर झाड़ू नहीं लगानी चाहिए। ऐसा करना जाने वाले के रास्ते में रुकावट लाता है।
1673942973 jadu
बाल न धोएं- ऐसी मान्यता है कि पति जब घर से बाहर किसी काम से जाता है तो महिलाओं को न तो एक दम से बाल धोने चाहिए और न ही बालों को खोलकर झाड़ना चाहिए।अगर कोई महिला ऐसा करती है तो इससे आपसी रिश्तों पर प्रभाव पड़ता है। साथ ही, धन की कमी होने लगती है।
1673942989 bak
श्रृंगार न उतारें -यदि आपके पति किसी जरूरी काम से घर से बाहर जाएं या फिर रोजाना की तरह ऑफिस जाएं तो उनके जाने के तुरंत बाद आपको  एकदम से चूड़ी या बिंदी न उतारें। ये बहुत ही अपशगुन होता है।सुहागिन महिलाओं के लिए ये करना अच्छा नहीं माना गया है।कुछ देर बीत जाने के बाद ही ऐसा कोई काम करें।
पानी से धुलाई करना- घर में पानी डालकर धुलाई तब की जाती है, जब घर में कोई अनहोनी हो जाती है। इसलिए घर से पति के जाने के बाद भूलकर भी न पानी उडेलें।
1673943080 sindddoooor
 गीले बालों में भूलकर भी सिंदूर न लगाएं। ऐसा माना जाता है कि गीले बालों में सिंदूर के बह जाने का डर रहता है, जो कि अशुभ माना जाता है।बालों के ठीक से सूख जाने के बाद ही सिंदूर लगाएं।
1673943097 tail
तेल लगाना-पति के घर से जाने के बाद महिलाओं को तेल का प्रयोग करने से बचना चाहिए। ऐसा करना अच्‍छा शगुन नहीं माना जाता। लोग मानते हैं ऐसा करने से पति की आयु कम होती है।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।