ट्रेन में कंफर्म टिकट नहीं मिलने पर अब परेशान होने की जरूरत नहीं,इस तरीके से आपको मिल जाएगी सीट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ट्रेन में कंफर्म टिकट नहीं मिलने पर अब परेशान होने की जरूरत नहीं,इस तरीके से आपको मिल जाएगी सीट

अगर दूर का सफर हो तो हम सभी लोग वहां ट्रेन से जाना ही पसंद करते हैं। लेकिन

अगर दूर का सफर हो तो हम सभी लोग वहां ट्रेन से जाना ही पसंद करते हैं। लेकिन बात जब त्यौहारों की हो दीपावली,ईद,होली आदि तो ऐसे मौके पर ट्रेनों  में काफी तदाद में भीड़ रहती है। ट्रेन में सीट मिल पाना तो बहुत दूर की बात पैर रखने तक की भी जगह नहीं मिल पाती है। 
1560850816 indian railway
इन दिनों भी ट्रेनों  में कुछ ऐसा ही हाल हो रखा है। क्योंकि गर्मी का मौसम है और आगे कुछ महीनों तक भी टिकट कंफर्म तो हो ही नहीं सकती है। लेकिन ऐसे में किसी को बहुत जरूरी काम से जाना है तो उसका क्या होगा सोचा है? तो चालिए हम आपकी मदद के लिए आपको एक आसान सा तरीका बताने जा रहे हैं जिससे आप आसानी से सफर कर सकेंगे। 
1560850824 chandigarh railway station 7ee58708 49aa 11e5 a8da 005056b4648e

ऐसे करें इस फीचर्स का इस्तेमाल

दरअसल आईआरसीटीसी की विकल्प स्कीम के बारे में बहुत की कम लोगों को मालूम है। इस स्कीम के तहत अगर किसी यात्री कोट्रेन शुरू होने तक सीट नहीं मिल पाती तो उसको उसी रूट पर जाने वाली अगली ट्रेन में सीट दी जाती है। यदि आपका टिकट कंफर्म नहीं होता है तो आपको इस विकल्प स्कीम के तहत सीट  दी जाती है।
1560850833 chennai 18 month old child 60832
यात्री इस स्कीम का लाभ सभी कैटिगरी और सभी ट्रेनों में उठा सकते हैं। इस स्किम के तहत यात्री को किसी भी ट्रेन में टिकट मिल जाती है। इसका मतलब वह उस ट्रेन में सफर नहीं कर सकता जिसमें उसने पहले टिकट बुक कराई थी। 
1560852859 17 06 2019 trainaa 19319851

ये स्कीम इस चीज पर करती है निर्भर

रेल मंत्रालय ने विकल्प स्कीम की शुरूआत वेटिंग टिकट वाले यात्रियों की सुविधा के लिए शुरू की है। इस स्कीम में जिन यात्रियों का टिकट वेटिंग लिस्ट में रहता है उन्हें दूसरी ट्रेन  में जगह मिलने पर सीट देने का विकल्प रहता है।
इस स्कीम की शुरूआत इसलिए की गई ताकि खाली सीट का उपयोग करा जा सकते। ये स्कीम पूरी तरह से ट्रेन और सीट की उपलब्धता पर निर्भर रहती है। यानि की ये जरूरी नहीं है कि यात्री का किस ट्रेन में कंफर्म टिकट मिल ही जाएगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।