इस महिला IAS ने मजदूर की बेटी को खुद पहनाई चप्पल, लोगों ने की जमकर सराहना - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इस महिला IAS ने मजदूर की बेटी को खुद पहनाई चप्पल, लोगों ने की जमकर सराहना

पूरे देश में लॉकडाउन लगा हुआ है और इस वजह से हजारों प्रवासी मजदूर अपने घर के लिए

पूरे देश में लॉकडाउन लगा हुआ है और इस वजह से हजारों प्रवासी मजदूर अपने घर के लिए पैदल सफर कर रहे हैं। यह मजदूर अपने घर वापस लौटने के लिए कई किलोमीटर पैदल चलने को मजबूर हो गए हैं। इस दौरान कई ऐसे लोग हैं जो आज भी इंसानियत को जिन्दा रखे हुए हैं और इन प्रवासी मजदूरों की मदद कर रहे हैं। इस मजदूरों के पास न तो खाने के लिए खाना है न ही कपड़े हैं और कई मजदूरों की पैदल चलने के कारण चप्पलें भी टूट चुकी हैं। वह चिलचिलाती गर्मी में नंगे पैर सड़कों पर चल रहे हैं। इसी बीच गोरखपुर से एक मामला सामने आया है। 
1589873080 pravasi majdor
कुछ प्रवासी मजदूर गोरखपुर की सीमा पर जुटे हुए थे और उस दौरान वहां पर संयुक्‍त मजिस्‍ट्रेट अनुज मलिक ने एक लड़की को देखा जिसके पैरों में चप्पल नहीं थी और वह इस चिलचिलाती गर्मी में सड़क पर नंगे पैर खड़ी हुई थी। तभी आईएएस अनुज मलिक ने उस लड़की के लिए चप्पल मंगवाई। 
1589873127 ips officer
खबरों के मुताबिक, महिला आईपीएस अधिकारी ने जिस लड़की को चप्पल पहनाई उसका नाम श्रेया बताया जा रहा है। दरअसल वह अपने परिवार के साथ बिहार जा रही थी और गोंडा से पूरा परिवार पैदल चलकर आ रहा था। उस लड़की की चप्पल रास्ते में पैदल आते समय टूट गयी थी। 
1589873170 ips officer
उसके बाद जिन प्रवासी मजदूरों की चप्पलें नहीं थी उन्हें अधिकारियों ने चप्पल दीं। साथ ही उन लोगों को पानी की बोतलें भी दीं। बता दें कि गृहमंत्रालय और मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के आदेश के अनुसार किसी भी मजदूर को पैदल, साइकिल, बाइक या ट्रक आदि से जाने पर रोककर उनके जाने की पूरी व्यवस्था करी जा रही है। इसी वजह से इन मजदूरों को यहां रोका गया और जाने की व्यवस्था की गयी। 
1589873219 ips officer 1
लगभग दो हजार प्रवासी मजदूर बीवी-बच्‍चों के साथ कुछ देर बाद यहां पर आ गए।  इन लोगों के जाने के लिए बसों का प्रबंधन नहीं हो पाया जिसके बाद इन्हें ट्रकों में भेजा गया। जो ट्रक सामन लादकर जा रहे थे उनपर इन्हें भेजा गया। इस दौरान कुछ मजदूर चोटिल भी  ट्रकों पर जल्‍दी सवार होने के चककर में हो गए। 
1589873265 truck

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।