'इतनी गोली मारूंंगी कि घरवाले भी पहचान नहीं पाएंगे', महिला की गुंडई का Video Viral - Punjab Kesari
Girl in a jacket

‘इतनी गोली मारूंंगी कि घरवाले भी पहचान नहीं पाएंगे’, महिला की गुंडई का Video Viral

महिला ने सेल्समैन को दी धमकी, पुलिस ने तीन को हिरासत में लिया

हरदोई में एक महिला का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उसने सेल्समैन पर बंदूक तानकर धमकी दी कि ‘इतनी गोली मारूंगी कि घरवाले भी पहचान नहीं पाएंगे।’ घटना के बाद पुलिस ने महिला समेत तीन लोगों को हिरासत में लिया और पिस्टल के साथ 25 कारतूस बरामद किए। मामले की जांच जारी है।

महिलाएं आज के समय में किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। यहां तक कि वे अपराध करने में भी आगे बढ़ती जा रही हैं। हत्या करना हो या मारना पीटना, महिला अपराधियों कि संख्या बढ़ती जा रही है। आपने भी कई बार महिलाओं को सड़क पर धमकाते और लड़ाई करते देखा होगा, लेकिन क्या आपने कभी किसी महिला को बंदूक लहराते देखा है। यूपी के हरदोई का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक महिला ने बेखौफ होकर एक सेल्समैन के ऊपर बंदूक तान दी। इतना ही नहीं वो उसने कर्माचारी को जाने से मारने की धमकी भी दी। महिला ने सेल्समैन को धमकी देते हुए कहा, ‘इतनी गोली मारूंगी कि घरवाले भी पहचानने से इनकार कर देंगे।’

क्या है पूरा मामला

यह परिवार रविवार शाम को कार में सीएनजी भराने के लिए हरदोई के बिलग्राम क्षेत्र के पसनेर के पास पेट्रोल पंप पर पहुंचा था। कार को ड्राइवर चला रहा था। इसमें दो महिलाएं और एक पुरुष बैठे थे। सीएनजी भराने के दौरान सभी की सुरक्षा के लिए पंप कर्मचारी रजनीश ने उन्हें कार से उतरने को कहा। इस पर उनमें कहासुनी होने लगी। पहले पिता ने कर्मचारी से कहासुनी की। इसके बाद अचानक महिला ने पिस्टल निकालकर कर्मचारी रजनीश पर तान दी।

महिला के खिलाफ एफआईआर दर्ज

आरोप है कि दोनों में हाथापाई भी हुई। आरोपी महिला की पहचान सुरेश खान उर्फ ​​अरीबा पुत्री एहसान खान के रूप में हुई। मामले में पीड़ित सेल्समैन ने थाने में तहरीर दी है, जिसके आधार पर धारा 115 (2), 352, 351 (3) बीएनएस व 30 आर्म्स एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर ली गई है। इस मामले में पुलिस ने एक पुरुष और दो महिलाओं के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस ने तीनों को हिरासत में ले लिया है।

25 कारतूस बरामद

पुलिस ने पिस्टल के साथ 25 जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं। घटना का एक कथित वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि, पंजाब केसरी’ इसकी पुष्टि नहीं करता है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। आरोपियों के पास से मिले लाइसेंसी हथियार व कारतूस भी जब्त कर लिए गए हैं। उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

सांप से रोमांस करना पड़ा भारी! अब ICU में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा शख्स-VIDEO

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five × 4 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।