मैंने चोरी की हैं.... पापा के पर्स से चुराए हैं पैसे... 10 साल की बच्‍ची ने पुलिस के आगे क़ुबूल किया अपना जुर्म - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मैंने चोरी की हैं…. पापा के पर्स से चुराए हैं पैसे… 10 साल की बच्‍ची ने पुलिस के आगे क़ुबूल किया अपना जुर्म

10 साल की एक लड़की अपने पिता के बटुए से पैसे चुराने लगी। इनसे वो क्रिस्पी चिप्स जैसे

बच्चे हमारी संस्कृति को अपनाएं और हमारे जैसे बनें यहीं सभी माँ-बाप सोचते है। जैसी परवरिश माता-पिता अपने बच्चे को देंगे, बच्चा वैसे ही वातावरण के अनुकूल अपने आप को ढालना शुरू कर देता हैं। अगर बच्चे की परवरिश में माता-पिता से ज़रा सी भी चूक हो जाए तो उसका खामियाज़ा उन्हें ज़िन्दगी भर उठाना पड़ता हैं। 
1693638524 bbdb
हालाँकि संस्कार अच्छे हों तो बच्चे और माता-पिता का जीवन सुधरता है। चीन की यह कहानी सभी माता-पिता के लिए एक चेतावनी होनी चाहिए। 10 साल की एक लड़की अपने पिता के बटुए से पैसे चुराने लगी। इनसे वो क्रिस्पी चिप्स जैसे खाद्य पदार्थ खरीदने और खाने लगी। एक दिन पिता ने इस पर ध्यान दिया और उसी ऐसा करते देख लिया। इस बात से लड़की इतनी आहत हुई कि वह पुलिस स्टेशन पहुंच गई और खुद को पुलिस के हवाले कर दिया। चीन के सोशल मीडिया में यह खबर तेजी से वायरल हो रही है।
क्या है ये पूरा मामला?
1693638569 ccd
एक रिपोर्ट के मुताबिक, लड़की झेजियांग की रहने वाली है। चोरी करते हुए पकड़े जाने के बाद वह पुलिस विभाग में गई और आत्मसमर्पण कर दिया। चीन के सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहे एक वीडियो में लड़की रोते हुए अपना गुनाह कबूल कर रही है। मेरे पिता ने मुझसे खुद को पुलिस के सामने अपना जुर्म कुबूल करने को कहा, जिसकी वजह से मैं यहां आपके पास आ गई -लड़की ने कहा, जब पुलिस ने उससे पूछा, “तुमने क्या गलती की? तुम कबूल करने क्यों आए?”
पापा ने पैसे देने कर दिए थे बंद 
एक सुविधा स्टोर मेरे घर के करीब है, लड़की ने कहा। मैं अक्सर इस जगह से नाश्ता खरीदती हूं। हालाँकि, मेरे पिता ने मुझे बाहर की ये सभी बेकार चीज़े खाने से मना किया था। इस वजह से उन्हें स्टोर पर जाने से मना किया गया था। मुझे कोई नकदी नहीं दी। फिर मैंने उसके पैसे लूटने की तरकीब अपनाई। 
1693638625 dsw
इन पैसों से वह अपने और अपने दोस्तों के लिए नाश्ता खरीदती थीं। उसने कुल 800 युआन की चोरी की। लड़की के पिता ने कहा, मैं बस यही चाहता हूं कि वह सबक सीखे। यदि वह अभी अपने माता-पिता के पैसे चुराती है तो वह बड़ी होने पर दूसरों के चोरी करेगी। मैं नहीं चाहता मेरे बेटी ऐसे अपराध के गलत रस्ते पर चले और एक दिन मुज़रिम बन जाए। 
लेटर में लिखी दिल को छू लेने वाली बात 
पिता की बात जानने के बाद पुलिसकर्मियों ने लड़की को धैर्य और प्यार से समझाया। कहा, “यदि आप अपनी गलतियों को सच में सुधार करने के लिए कोशिश करना चाहती हैं तो आपको हमें एक पत्र लिखना होगा।” जैसे ही लड़की ने “हाँ” कहा, उसने लिखना शुरू कर दिया। लेकिन उस बच्ची ने जो लिखा वह हृदयस्पर्शी और हँसाने वाला दोनों है। मैं अपने माता-पिता से पैसे चुराना बंद कर दूंगी, यह लिखा था। मैं कभी किसी को धोखा नहीं दूंगी। 
1693638776 untitled project (65)
मैं अपनी पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करूंगी और कक्षा में ध्यान भटकाने से बचूंगी। हर दिन, मैं अपना काम समय पर पूरा करूंगी। पत्र के समापन पर डोंग ने गवाह के रूप में अपने नाम के सिग्नेचर भी कर दिए। लड़की द्वारा अपने पिता से माफी मांगी। यह देखकर लोग खुशी से झूम उठे और लड़की की जमकर तारीफ की। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।