एक इंसान सालो मेहनत करता हैं ताकि वह अपना घर खड़ा कर सके। अपनी पूरी जमा पूँजी उसपर लगा देता हैं ताकि उसके सर पर अपनी छत हो सके। हर इंसान चाहता है कि उसे किराए के घर में नहीं, अपने घर में रहने का मौका मिले. यही वजह है कि हर इंसान अपनी सेविंग्स जमा कर अपने लिए घर खरीदने की कोशिश करता है. लेकिन क्या हो अगर अपनी सारी सेविंग्स लगा कर घर खरीदने के बाद आपसे धोखा हो जाए? ऐसा ही कुछ हुआ जूलिया हेन्निंग नाम की महिला के साथ. उसने सपनी सारी कमाई लगाकर एक घर खरीदा और फिर अब तीन साल बाद उसे इस घर की हकीकत पता चली.
लाइफ कोच जूलिया कैलिफोर्निया में रहती है. तीन साल से वो इस घर में रहती थी. लेकिन अब जाकर उसे पता चला कि उसके घर में एक सीक्रेट दरवाजा था, जिसके अंदर एक कमरा था. सफाई के दौरान उसे घर के दरवाजे में छेद नजर आया. जब उसने दरवाजा तोड़ा, तो उसके होश ही उड़ गए. पीछे की तरफ से सीढ़ियां बेसमेंट में जा रही थी. जब सीढ़ियों से जूलिया नीचे उतरी तो उसे वहां एक सीक्रेट कमरा मिला. इस कमरे के बारे में उसे कोई भी जानकारी नहीं थी.
देखते ही फ़ौरन बनाया वीडियो
अपने घर में एक सीक्रेट स्पेस होने की बात से जूलिया हैरान थी. दरवाजे में दिखे छेद से जब ये असलियत बाहर आई तब जूलिया ने ये पूरा मामला अपने कैमरे में रिकॉर्ड किया. उसने अपने सोशल मीडिया पर भी इस डिस्कवरी का वीडियो शेयर किया. छेद की वजह से उसके घर में छिपा सीक्रेट कमरा उसके सामने आ गया. ये कमरा बेसमेंट में था. इसकी दीवार पर जूलिया को दो नाम लिखे नजर आए. जोए और जॉन नाम के साथ एक सिंबल भी था जिसका मतलब जूलिया ने अपने फॉलोवर्स से पूछा.
पुराने मालिक भी थे बेखबर
इस सीक्रेट कमरे से जूलिया को एक जार मिला, जिसमें बच्चों के कुछ सामान भरे थे. बाहर आने के बाद जूलिया ने घर के पुराने मालिक से इस कमरे के बारे में पूछा. लेकिन उन्के जवाब से जूलिया संतुष्ट नहीं हुई. जूलिया को याद आया कि तीन साल पहले जब वो उनसे घर खरीद रही थी तब उन्होंने बोला था कि ये घर धीरे-धीरे अपने रहस्य खोलता है. साथ ही कई रात उसके घर की घड़ियां तीन बजे रुक जाया करती थी. सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करने के बाद कई लोगों ने जूलिया से घर को छोड़ कर भाग जाने की बात कही. कई के मुताबिक़, शायद उस घर में भूत-प्रेत का कोई मामला होगा. इस वजह से जितनी जल्दी हो सके, उसे खाली कर देने की सलाह दी गई.