अचानक पति रहने लगा खोया-खोया, पत्नी को सताने लगा अफेयर का डर, सच जानकर उड़ गए होश - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अचानक पति रहने लगा खोया-खोया, पत्नी को सताने लगा अफेयर का डर, सच जानकर उड़ गए होश

महिला को लग रहा था कि उसका पति खोया-खोया रहता है और हर वक्त उससे झगड़ता है, ऐसे

कभी-कभी हम अपने करीबियों को ही समझने में ही गलती कर देते हैं। खासतौर पर अपने पार्टनर के बर्ताव में आए बदलाव हमारे के लिए सबसे ज्यादा हैरानी वाली होते है और ऐसे में हम अक्सर ही उसे दूसरे ही तरीके से सोचने लगते हैं। इसी चक्कर में कई बार हम अपने साथी को लेकर गलत धारण तक बना लेते हैं। 
1689058850 memory care programs man
ऐसा ही हुआ एक महिला के साथ जो अपने पति के अजीबोगरीब बर्ताव को उसके अफेयर से जोड़कर देख रही थी। मगर जब सच्चाई सामने आई तो महिला के पैरों तले जमीन ही खिसक गई। दरअसल महिला को लगता था कि उसका पति हर पल खोया-खोया रहता है और बस उससे लड़ने के बहाने ही ढ़ूढ़ता रहता है। ऐसे महिला को लगने लगा शायद उसके पति की जिंदगी में कोई दूसरी महिला आ गई है।
1689058858 1 worried about him
ये कहानी है एम्मा रस्को और उनके पति सिमोन रस्को की। एक रिपोर्ट के मुताबिक, ये कपल एक सामान्य पति-पत्नी की तरह था, जिनके दो बेटे थे और प्यारा सा परिवार था। सिमोन अपनी पत्नी और बच्चों से बहुत प्यार भी करते थे लेकिन जब वे ग्रीस में वेकेशन मनाने गए थे, उस दौरान एम्मा ने पहली बार अपने पति के व्यवहार में कुछ बदलाव महसूस किए।
1689058869 dementia signs symptoms early memory loss language problems reduce risk healthy diet 4634328
55 साल की एम्मा ने बताया कि साल 2015 में उन्हें ग्रीस में छुट्टियों के दौरान महसूस हुआ कि उनके 58 साल के पति का बिहेव ज़रा बदला हुआ है। वो न तो दोस्तों के साथ बाहर जाना चाहते थे न ही लोगों के साथ मिलना-जुलना उन्हें अच्छा लग रहा था। वो बहुत ही रिज़र्व रहने लगे और छोटी-छोटी बातों पर झगड़ा और बहस करने लगे। ऐसे में एम्मा को शक हुआ कि पति का कहीं अफेयर चल रहा है।
1689058879 couple signing documents
साल 2016 तक वो रास्ते के मोड़ और तमाम बातें भी भूलने लगे थे।  वो अपनी कही बातें ही भूल जाते थे, जब परेशानी ज्यादा बढ़ गई तो एम्मा उन्हें मेमोरी क्लीनिक लेकर गईं। साल 2020 में जाकर एक डॉक्टर ने बताया कि उन्हें अर्ली ऑनसेट डिमेंशिया यानि भूलने की बीमारी हो रही है। ये चीज एम्मा के लिए किसी सदमे से कम नहीं थी। मगर एम्मा इसी बात से खुश थी कि उनके पति बस उनके साथ हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।