कभी-कभी हम अपने करीबियों को ही समझने में ही गलती कर देते हैं। खासतौर पर अपने पार्टनर के बर्ताव में आए बदलाव हमारे के लिए सबसे ज्यादा हैरानी वाली होते है और ऐसे में हम अक्सर ही उसे दूसरे ही तरीके से सोचने लगते हैं। इसी चक्कर में कई बार हम अपने साथी को लेकर गलत धारण तक बना लेते हैं।
ऐसा ही हुआ एक महिला के साथ जो अपने पति के अजीबोगरीब बर्ताव को उसके अफेयर से जोड़कर देख रही थी। मगर जब सच्चाई सामने आई तो महिला के पैरों तले जमीन ही खिसक गई। दरअसल महिला को लगता था कि उसका पति हर पल खोया-खोया रहता है और बस उससे लड़ने के बहाने ही ढ़ूढ़ता रहता है। ऐसे महिला को लगने लगा शायद उसके पति की जिंदगी में कोई दूसरी महिला आ गई है।
ये कहानी है एम्मा रस्को और उनके पति सिमोन रस्को की। एक रिपोर्ट के मुताबिक, ये कपल एक सामान्य पति-पत्नी की तरह था, जिनके दो बेटे थे और प्यारा सा परिवार था। सिमोन अपनी पत्नी और बच्चों से बहुत प्यार भी करते थे लेकिन जब वे ग्रीस में वेकेशन मनाने गए थे, उस दौरान एम्मा ने पहली बार अपने पति के व्यवहार में कुछ बदलाव महसूस किए।
55 साल की एम्मा ने बताया कि साल 2015 में उन्हें ग्रीस में छुट्टियों के दौरान महसूस हुआ कि उनके 58 साल के पति का बिहेव ज़रा बदला हुआ है। वो न तो दोस्तों के साथ बाहर जाना चाहते थे न ही लोगों के साथ मिलना-जुलना उन्हें अच्छा लग रहा था। वो बहुत ही रिज़र्व रहने लगे और छोटी-छोटी बातों पर झगड़ा और बहस करने लगे। ऐसे में एम्मा को शक हुआ कि पति का कहीं अफेयर चल रहा है।
साल 2016 तक वो रास्ते के मोड़ और तमाम बातें भी भूलने लगे थे। वो अपनी कही बातें ही भूल जाते थे, जब परेशानी ज्यादा बढ़ गई तो एम्मा उन्हें मेमोरी क्लीनिक लेकर गईं। साल 2020 में जाकर एक डॉक्टर ने बताया कि उन्हें अर्ली ऑनसेट डिमेंशिया यानि भूलने की बीमारी हो रही है। ये चीज एम्मा के लिए किसी सदमे से कम नहीं थी। मगर एम्मा इसी बात से खुश थी कि उनके पति बस उनके साथ हैं।