पति ने पत्नी साहिबा को नींद से जगाने के लिए निकाली ये अनोखी तरकीब - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पति ने पत्नी साहिबा को नींद से जगाने के लिए निकाली ये अनोखी तरकीब

वैसा देखा जाए तो सारा यूट्यूब प्रैंक वीडियोज से भरा पड़ा हुआ है। आए दिन लोग तरह-तरह के

वैसा देखा जाए तो सारा यूट्यूब प्रैंक वीडियोज से भरा पड़ा हुआ है। आए दिन लोग तरह-तरह के प्रैंक वीडियोज बनाते रहते हैं। हाल ही में एक ताजा मामला रूस से सामने आया है जहां पर एक पति ने अपनी पत्नी को नींद से उठाने के लिए कुछ ऐसा कर दिया कि मामला कुछ देर के लिए तो जैसे मानों बहुत ज्यादा ही गंभीर हो गया हो। यानी मोहतरमा को भयंकर वाला गुस्सा आ गया था। वैसे जरा सोचिए आपके पति ने आपके साथ कभी कोई ऐसा वैसा प्रैंक कर दिया तो आप क्या करेंगी?
1575536053 egg
पति ने किया अंडे का इस्तेमाल
बीते 16 नवंबर के दिन रूस के समारा सिटी में स्थित 30 साल की Tatyana Sbitskaya अपने घर में आराम से सो रही थीं। ऐसे में उनके 35 वर्षीय पति जिनका नाम Bitsky Gennady  है उन्होंने बड़े ही अलग तरीके से अपनी पत्नी साहिबा को उठाने के बारे में सोचा। इसके लिए उन्होंने कच्चे अंडे का पीला हिस्सा चम्मच में रखा और उसे सोती हुई पत्नी के मुंह में डाल दिया।
1575536058 prank husband
तात्याना की जीभ पर जब पहुंचा योल्क का स्वाद तो वो झटके से उठ गई और उसे तभी उगल दिया। तब पत्नी ने पति को हंसते हुए देखा,तब वह समझ गई कि यह उन्हीं की हरकत है। इसके बाद गुस्से में आकार वह अपने पति को मारने के लिए दौडीं,लेकिन प्रैंक का दूसरा हिस्सा अभी बाकी था। 
1575536108 viral thing
जी हां क्योंकि पतिदेव ने दरवाजे के ऊपरी हिस्से को टेप से कवर किया हुआ था। ऐसे में तात्याना उससे जोर से टकराई और उनका चेहरा टेप से चिपक गया। 
1575536218 21705942 7746065 image m 27 1575285304762
तात्याना अब लेंगी इस प्रैंक का बदला
पति के इस प्रैंक पर तात्याना ने कहा कि शुरूआत में तो मुझे बहुत तेज की गुस्सा आया,लेकिन जब उन्होंने मुझे यह वीडियो दिखाया तब मैं भी जमकर हंसी। अब वो भी अपने पति से इस प्रैंक का बदला तो जरूर लेंगी,जो बहुत खतरनाक होगा। 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।