पत्नी का सीक्रेट गूगल अकाउंट देख पति के उड़े होश, एक्स को करती थी...-Husband Found Wife Secret Google Account With Photos Of His Ex Girlfriend
Girl in a jacket

पत्नी का सीक्रेट गूगल अकाउंट देख पति के उड़े होश, एक्स को करती थी…

husband found wife secret google account with photos of his ex girlfriend

पती-पत्नी का रिश्ता विश्वास पर टीका होता है। इसलिए एक दंपति अपने रिश्ते के लिए एक दूसरे से सब कुछ शेयर करते हैं और साथ देते हैं। लेकिन एक छोटा सा झूठ भी इस रिश्ते में कड़वाहट लेकर आ सकता है। अब ऐसा ही हुआ एक शख्स के साथ जिसने अपनी पत्नी का एक गूगल अकाउंट देखा जिसे देखने के बाद उसे अपनी पत्नी से घिन आने लगी।

husband found wife secret google account with photos of his ex girlfriend

शख्स ने रेडिट पर लिखी कहानी

दरअसल, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट पर एक शख्स ने r/SpilledSpicedTea ग्रुप पर अपनी कहानी बताई है। उसने लिखा, मैं 36 का हूं और मेरी वाइफ बेली (बदला हुआ नाम) 33 की। मैं बेली से 9 साल पहले कुछ म्यूचुअल फ्रेंड्स के जरिए मिला था। हम दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया। शख्स ने बताया कि उस समय वह एक बहुत टॉक्सिक रिश्ते से बाहर आया था, जहां उसकी एक्स उसे मारती-पीटती और मानसिक रूप से परेशान करती थी। इस वजह से वह सदमे में था। जब उसे बेली का साथ मिला, तो उसे लगा कि शायद वही एक लड़की है, जिसकी तलाश उसे हमेशा से थी। लेकिन बेली और उसने जल्द ही फिर एक दूसरे से शादी कर ली और अब उनका एक बच्चा भी है।

husband found wife secret google account with photos of his ex girlfriend

पत्नी के गूगल अकाउंट ने खोले राज

शख्स बहुत खुश था पर हाल ही में उन्हें अपनी पत्नी से जुड़ी ऐसी बात का पता चला, कि उसके होश उड़ गए। एक दिन वो और उसका बेबी घर पर थे। उसके लैपटॉप में कुछ दिक्कत हो रही थी, इसलिए उसने अपनी वाइफ का टैबलेट इस्तेमाल करने के लिए लिया जैसे ही उसने टैबलेट खोला, उसमें उसको एक इनकॉग्निटो टैब मिला। इस टैब में गूगल अकाउंट खुला हुआ था। तब उसे पहली बार पता चला कि उसकी बीवी का एक अलग गूगल अकाउंट भी था।

I found my wife’s secret Google account and I’m sick to my stomach
byu/CatSpilledSpicedTea inSpilledSpicedTea

ये पोस्ट r/SpilledSpicedTea से लिया गया है।

पति ने अकाउंट ओपन किया तो उसके होश उड़ गए क्योंकि उसमें शख्स की एक्स-गर्लफ्रेंड की फोटोज थी। गूगल ड्राइव पर 300 से ज्यादा फोटोज मौजूद थीं। जब वो और बेली रिलेशनशिप में आए थे, उसके बाद से ही बीवी ने उन फोटोज को जमा करना शुरू कर दिया था। वो सोशल मीडिया पर गर्लफ्रेंड को स्टॉक करती थी, उसके अकाउंट से फोटोज चुराती थी और फिर अपने पास सेव कर लेती थी।

लोगों सी मांगी राय

शख्स को इस बात की सबसे ज्यादा हैरानी थी कि उसकी पत्नी उसकी एक्स की तरह बनने की कोशिश करने लगी थी। वो उसके जैसे कपड़े पहनने लगी थी और बाल बनाती थी। पति नहीं जानता था कि उसकी एक्स अब कैसी दिखती है क्योंकि उसने रिलेशनशिप में आने के बाद उसे ब्लॉक कर दिया था। मगर जब उसने फोटो्ज देखी तो उसे पता लगा कि उसकी वाइफ बिल्कुल एक्स की तरह दिखती है। ये देख उसका दिमाग घूम गया और उसे अपनी वाइफ से घिन आने लगी। उसने लोगों से पूछा है कि ऐसी सिचुएशन में उसे क्या कदम उठाना चाहिए।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 × five =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।