17 फुट लंबा अजगर यात्रियों पर अटैक करने के लिए चढ़ा कार के ऊपर, देखें वायरल वीडियो - Punjab Kesari
Girl in a jacket

17 फुट लंबा अजगर यात्रियों पर अटैक करने के लिए चढ़ा कार के ऊपर, देखें वायरल वीडियो

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो खूब सुर्खियां बटोर रहा है। बताया जा रहा है कि यह

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो खूब सुर्खियां बटोर रहा है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो साउथ अफ्रीका का है। इस वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि गाड़ी के ऊपर एक बड़ा सा अजगर चल रहा है। कार के ऊपर जैसे ही अजगर चढ गया था वैसे ही अंदर बैठे हुए लोग चौंक गए। साउथ अफ्रीका के डरबन शहर का यह वीडियो है। 
1569926308 snake on car
एक लैंड रोवर कार डरबन की उबड़-खाबड़ सड़कों पर खड़ी हुई थी। उसी दौरान कार के आगे बोनट वाली जगह पर वह अजगर टायर पर चढ़कर आ गया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गया। 
1569926608 snake
खबरों की मानें तो पर्यटक छुट्टी मनाकर मोजाम्बिक से वापस आ रहे थे। एक बड़ा अजगर रास्ते में उनसे मिल गया। अजगर जब कार की तरफ जा रहा था उस दौरान कार खड़ी हुई थी। अजगर की पूंछ पकड़कर कैमरामैन पीछे की ओर खींचना चाहता था लेकिन वह असफल हो गया। इतने में अजगर कार के ऊपर ही चढ़ गया। 
1569926620 snake
गाड़ी को जल्दी से ड्राइवर ने पीछे किया लेकिन कार का पीदा अजगर छोड़ने को ही नहीं तैयार था। ड्राइवर ने जैसे ही कार पीछे की अजगर गाड़ी की ओर जाने लग गया। ड्राइवर कार को बहुत पीछे ले गया था जिसके बाद झाड़ियों में अजगर चला गया। 
1569926366 snake
यहां देखें वीडियो-

ऐसा ही एक वीडियो पिछले साल सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। चलती कार में एक सांप चढ़ गया था। उस कार में दो लोग बैठे थे। कार की विंडशील्ड पर सांप आकर बैठ गया था उसके बाद सांप से शख्स ने वाइपर की मदद से जान बचाई थी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fourteen + four =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।