कैसा था वो मंज़र जब ब्‍लैक पैंथर के सामने आ गया तेंदुआ, देखिये किसका पलड़ा रहा भारी! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कैसा था वो मंज़र जब ब्‍लैक पैंथर के सामने आ गया तेंदुआ, देखिये किसका पलड़ा रहा भारी!

ब्‍लैक पैंथर हो या तेंदुआ दोनों ही अपनी नगरी में एक दम खूंखार जानवर हैं अगर किसी का

आपने यूँ तो आज से पहले कई तेंदुए देखे होंगे और इस बात से भी सहमत होंगे कि वह कितना खतरनाक होता हैं. अगर एक बार किसी को अपनी चपेट में लेले तो उससे बच पाना लगभग नामुमकिन ही हैं. लेकिन क्या कभी ब्‍लैक पैंथर और तेंदुए की लड़ाई देखी है? दोनों खूंखार और शात‍िर श‍िकारी, लेकिन आमतौर पर ये आमने-सामने नहीं आते. 
1689656046 leopard black panther 1595775946
भारत के जंगलों में ब्‍लैक पैंथर की संख्‍या काफी कम है, इसल‍िए कभी कभार ही इनके दर्शन होते हैं. ऐसे में दोनों के टकराने की बात तो शायद ही कभी सामने आई हो. मगर Youtube पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों की टक्‍कर आप देख सकते हैं. लेकिन कौन किस पर भारी, यह आपको वीडियो देखकर ही पता चलेगा.
यूट्यूब पर मसाई साइट‍िंग्‍स (Maasai Sightings)एकाउंट से इसे शेयर किया गया है. इसमें एक ब्लैक पैंथर है, जिसे हम सब ‘जंगल बुक’ के बाद से बघीरा के नाम से भी पहचानते हैं. वह एक ह‍िरण का श‍िकार कर लेता है. तभी उसे तेंदुआ नजर आ जाता है. दोनों एक दूसरे को खूब घूरते हैं. ऐसा लगता है कि ब्‍लैक पैंथर बस अब अटैक करने ही वाला है. वह श‍िकार लेकर जाने की कोश‍िश करता है, तभी तेंदुआ आ जाता है. उसके आते ही ब्‍लैक पैंथर की सिट्टी पिट्टी गुम हो जाती है. शिकार छोड़कर वह भाग निकलता है.
आमतौर पर ब्‍लैक पैंथर करते हैं रात में शिकार 
1689656111 black panther leopard 750
वीडियो के साथ दी गई जानकारी के मुताबिक, आमतौर पर ब्‍लैक पैंथर रात्रिचर होते हैं और वह रात में ही श‍िकार करते हैं. दिन का अध‍िकतर समय वह सोने और आराम करने में बिताते हैं. उनके शरीर पर गहरे काले फर उन्‍हें रात में छुपने में मदद करते हैं. उनके पास गंध सूंघने की क्षमता काफी ज्‍यादा होती है. 2 किलोमीटर दूरी से ही वे किसी भी श‍िकार को पहचान लेते हैं.
पहले IFS ने शेयर किया था ऐसा ही एक वीडियो

वीडियो 4 घंटे पहले ही शेयर किया गया था और देखते ही देखते वायरल हो गया. 10 हजार से ज्‍यादा बार इसे देखा जा चुका है. इससे पहले आईएफएस @GuptaIfs ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया था. उसमें भी तेंदुआ और ब्‍लैक पैंथर आमने सामने नजर आए थे. एक ब्लैक पैंथर काफी तेजी से पेड़ पर चढ़ जाता है, लेकिन उसे पता नहीं कि वहां पर पहले ही एक तेंदुआ बैठा हुआ है. दोनों की टक्‍कर होती है और एक दूसरे को घूरते हैं. लेकिन बाद में ब्‍लैक पैंथर डरकर वापस पेड़ से नीचे उतर जाता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 × two =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।