जानें कौन सा मास्क आपको इंफेक्शन से बचाएगा और इसका इस्तेमाल करने का सही तरीका - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जानें कौन सा मास्क आपको इंफेक्शन से बचाएगा और इसका इस्तेमाल करने का सही तरीका

सबसे पहले चीन में दस्तक दे चुका खतरनाक कोरोना वायरस से आज दुनियाभर के कई सारे देश जूझ

सबसे पहले चीन में दस्तक दे चुका खतरनाक कोरोना वायरस से आज दुनियाभर के कई सारे देश जूझ रहे हैं। कोरोना वायरस से अबतक करीब 3100 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है,जबकि 75 से ज्यादा देशों में 91 हजार से ज्यादा लोग कोरोना से संक्रमित हो गए है। कोरोना वायरस की चपेट में अब भारत भी आ गया है और इसको लेकर बहुत खतरा भी बना हुआ है।
1583578114 coronavirus
हालांकि इस बीमारी से डरने की नहीं बल्कि बचाव करने की सख्त जरूरत है। सबसे पहले ध्यान देने योग्य बात यह है कि संक्रमण से अपना बचाव करने के लिए मास्क का इस्तेमाल करना चाहिए। तो आइए आपको बताते हैं कुछ बेहद जरूरी बातें जिससे आप पता लगा पाएंगे कि किसी तरह का मास्क आपको कोरोना के संक्रमण से बचा सकता है। 
डिस्पोजेबल मास्क
 
डिस्पोजेबल मास्क को सर्जिकल मास्क भी कहा जाता है। इस मास्क का प्रयोग हॉस्पिटल में मौजूद मरीजों के आसपास रहने वाले डॉक्टर और अन्य स्टाफ करते हैं। ये मास्क डॉक्टर और मरीज दोनों को संक्रमण से बचाव करता है। हालांकि इस मास्क की लाइफ महज 3 से 8 घंटे ही होती है। इसलिए कोरोना वायरस के बचाव के लिए ये मास्क कुछ ज्यादा प्रभावी नहीं है। 
रेस्पिरेटर एन 95 मास्क
कोरोना वायरस या अन्य किसी भी वायरस की चपेट  में आने से बचाने के लिए ये मास्क बहुत प्रभाव है। यह मास्क बाहर से अंदर तक फैलने वाले बैक्टीरियल इंफेक्शन की बेहतर तरह से रोकथाम करता है। कोरोना वायरस से बचाव के लिए एन 95 मास्क का प्रयोग करना सबसे ज्यादा प्रभावशाली माना गया है। क्योंकि ये मास्क  अच्छे तरह से फिट होते हैं और छोटे कणों को छानते हैं। ये मास्क हवा में मौजूद करीब 95 फीसदी छोटे कणों को अवरुद्घ कर देता है। हालांकि रेस्पिरेटर मास्क में भी 3 तरह की वैरायटी पाई जाती है। 
1583578074 1580053835851
FFP1 मास्क
यह वाला मास्क सिर्फ घरों में इस्तेमाल किए जाने के लिहाज से सही है। इसमें फिल्टे्रशन 80 प्रतिशत और लीकेज 20 प्रतिशत ही होती है। 
1583578006 23
FFP2 मास्क
इस वाले मास्क की क्वालिटी  FFP1 मास्क की तुलना में थोड़ी बेहतर होती है। इसमें  फिल्ट्रेशन  94 प्रतिशत और लकेज केवल 8 प्रतिशत तक ही होती है। वैसे इस मास्क को कोरोना वायरस से बचने के लिए उपयोग किया जा रहा है। 
1583577945 new
FFP3 मास्क
ये मास्क की सबसे अच्छी क्वालिटी है। इसमें फिल्ट्रेशन 99 प्रतिशत और लीकेज करीब 2 प्रतिशत होती है। कोरोना,सार्स और बाकी जानलेवा वायरस से बचने के लिए भी बाहरी देशों में भी इस मास्क की सहायता ली जा रही है। 
1583577897 ffp1 ffp2 ffp3 dust mask for industry
पहनने से पहले बरतें ये सावधानियां
-मास्क को हाथों में लेने से पहले हाथों को एल्कोहल आधारित हैंड सेनेटाइजर या साबुन से अच्छी तरह से धोएं। 
1583577844 mask
-मास्क से अपने मुंह और नाक को अच्छी तरह से ढकें और देख लें इसमें कोई गैप न रहे। आपको इस बात का जरूर ध्यान रखना होगा कि मास्क पहनने के बाद आप इसे हाथों से न छूएं। अगर आपको मास्क को छूना भी है तो इससे पहले आ हाथों को अच्छी तरह से साफ कर लें। बता दें कि हर एक मास्क की लाइफ होती है। इसके बाद आपको इसे प्रयोग में नहीं लाना है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।