बैसाख महीने की अक्षय तृतीया पर ये सरल उपाय करने से जीवन में नहीं हो सकती पैसों की तंगी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बैसाख महीने की अक्षय तृतीया पर ये सरल उपाय करने से जीवन में नहीं हो सकती पैसों की तंगी

हिंदु धर्म के अनुसार अक्षय तृतीया का दिन धन की प्राप्ति और उससे जुड़ी परेशानियों से छुटकारा पाने

हिंदु धर्म के अनुसार अक्षय तृतीया का दिन धन की प्राप्ति और उससे जुड़ी परेशानियों से छुटकारा पाने के लिए सबसे अच्छा दिन माना जाता है। इस साल बैसाख महीने में अक्षय तृतीया 7 मई 2019 को मनाई जाएगी। इसके साथ ही आप इस दिन कुछ सरल से उपायों की मदद से धन संबंधित सभी परेशानियों का खत्मा करने में सफल हो सकते हैं। अक्षय तृतीया के दिन मां लक्ष्मी की पूजा करना शास्त्रों के हिसाब से काफी लाभकारी होता है। तो आइए जानते हैं अक्षय तृतीया पर किन उपायों को करके आप मां लक्ष्मी को प्रसन्न कर सकते हैं।

Screenshot 1 41

अक्षय तृतीया के दिन करें ये उपाए…

1.मां लक्ष्मी की मूर्ति पर अक्षय तृतीया के दिन सुहाग का सामान अर्पण करें इससे माता लक्ष्मी खुश होती हैं साथ ही आपको सुहाग की लंबी आयु का वरदान भी मिलता है।

2.अक्षय तृतीया के दिन घर के मंदिर में ही मां लक्ष्मी के पास 11 गोमती चक्र रखें इससे आपके घर में पैसों की कभी कमी नहीं होगी और आपकी आर्थिक स्थिति में भी सुधार होगा।

8231b05d2bfccc844b0e6815122f9ccb

 

3.इस खास दिन पर मां लक्ष्मी जी के चांदी के चरण पादुका मंदिर में लाकर रखें इससे हमेशा धन की देवी माता लक्ष्मी की कृपा आप पर बनी रहेगी।

4.अक्षय तृतीया के खास दिन पर मां लक्ष्मी और विष्णु जी की पूजा करना सबसे अच्छा सिद्घ होता है इसके लिए दक्षिणावर्ती शंख में पानी भरकर भगवान विष्णु जी का अभिषेक करें इसके साथ ही दूध,दही भी अर्पण करें।

il 570xN 531500677 izpe 570x400

5.बता दें कि अक्षय तृतीया का दिन दान करने के लिए शुभ माना जाता है। इस दिन दान करने से कष्टों का निवारण होता है इसलिए गरीबों को दान करना न भूलें।

6.इस खास दिन पर मां लक्ष्मी को चावलों की खीर बनाकर उनका भोग लगाए साथ ही प्रसाद के तौर पर भी खीर बांटे और खुद भी खाएं जीवन में जल्द ही तरक्की मिलती रहेगी।

maxresdefault 10

7.मां लक्ष्मी का श्री यंत्र घर में रखें इससे लक्ष्मी जी की कृपा आप पर बनी रहेगी और आपके सभी कष्टï और रोग धीरे-धीरे खत्म हो जाएंगे।

8.इस विशेष दिन पर घर में स्थापित किए गए लक्ष्मी श्री यंत्र पर कच्चा दूध और पैसे रखें और मां लक्ष्मी से कृपा बनाए रखने का आशीर्वाद मांगे।

Shree yantra

9.अक्षय तृतीया के दिन शाम को लक्ष्मी जी श्री यंत्र को पूजा स्थान से उठाकर अपनी तिजोरी में रख लें। ऐसा करने से आपको अपने जीवन में लगातार सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेंगे।

10.आप इस दिन लक्ष्मी जी के श्री यंत्र के साथ ही कमलगट्टे भी रख सकते हैं ऐसा करने से कुंडली में धन का स्थान मजबूत होगा साथ ही आर्थिक समस्या कभी दिक्कत नहीं करेगी।

Goddess Vaibhav Laxami Dhan ki Devi

भूकंप से दहलने पर फिलीपींस की एक गगनचुम्बी इमारत से फूटा झरना, अनोखा वीडियो हुआ वायरल

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 × five =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।