जानिए कितना सही है कुंवारी लड़कियों के लिए करवाचौथ व्रत का रखना ? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जानिए कितना सही है कुंवारी लड़कियों के लिए करवाचौथ व्रत का रखना ?

इस बार करवाचौथ 17 अक्टूबर के दिन पड़ रहा है। यह पर्व हर साल कार्तिक महीने के चौथे

इस बार करवाचौथ 17 अक्टूबर के दिन पड़ रहा है। यह पर्व हर साल कार्तिक महीने के चौथे दिन आता है। पौराणिक परंपराओं के मुताबिक करवाचौथ का व्रत शादीशुदा महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए निर्जला व्रत रखती हैं। यह व्रत हिंदू रीति रिवाजों में कई मयानों में बहुत खास होता है। इस व्रत में पूरे दिन बिना पानी और खाए रहना होता है। इस व्रत को सुबह सूरज उगने से पहले से लेकर शाम चंद्रमा की पूजा करने के पश्चात तक रखा जाता है
1570776584 siraj story 647 101916044548
इस दिन केवल पति की लंबी आयु की ही नहीं बल्कि उसके काम,धन आदि इच्छाओं की पूर्ति की कामना भी की जाती है करवा चौथ के व्रत में शिव पार्वती,कार्तिकेय,गणेश और चंद्रमा की पूजा की जाती है। महिलाएं सुबह से ही निर्जला व्रत रखती हैं और रात के वक्त चंद्रमा को अध्र्य देकर अपना व्रत खोलती हैं।
इस व्रत की शुरूआत किसी एक कथा की वजह से नहीं हुई इसलिए इस पर्व की काफी ज्यादा महत्वता है। पहले ऐसा होता था कि सिर्फ शादीशुदा महिलाएं ही अपने पति की लंबी आयु के लिए यह व्रत करती थीं,लेकिन अब तो ऐसा ट्रेंड  चल गया है कि इस व्रत को कुवांरी कन्याएं भी रखना चाहती हैं। लेकिन क्या शादी से पहले करवाचौथ का व्रत रखना सही है आइए जानते हैं। 
1570776513 karva new 1
करवामाता का मिलता है आशीर्वाद
ज्योतिषशास्त्रों की मानें तो कुंवारी लड़कियां भी करवाचौथ का व्रत रख सकती हैं। क्योंकि इससे उन्हें भी करवामाता का आशीर्वाद मिलता है और किसी तरह का कोई नुकसान नहीं होता है। ज्यादातर कुंवारी लड़कियां करवाचौथ का व्रत अपने प्रेमी और मंगेतर के लिए रखती है। जरूरी बात कि अगर आप ऐसे किसी भी रिश्ते में नहीं हैं तो आप अपने भावी पति का ख्याल कर ये व्रत रख सकती हैं।
1570776490 krva
कुछ नियम अलग होते हैं
कुंवारी कन्याओं को भी करवाचौथ व्रत का पालन सामान्य नियम के मुताबिक ही करना चाहिए। बस पूजा करते वक्त इनके लिए कुछ नियम बदल जाते हैं। यदि आप भी अपने प्रेमी या मंगेतर के लिए करवाचौथ का व्रत नहीं रख रही हैं तो निर्जल व्रत रखने की बजाय आप निराहार व्रत कर सकती हैं। 
1570776246 dipesh gurav 782182 unsplash
अगर आप कुंवारी लड़कियों में से हैं तो और आप करवाचौथ का व्रत रखने जा रही हैं तो जानकारी के लिए बता दें कि इस दिन केवल चंद्रमा की पूजा ही नहीं होती बल्कि भगवान शिव और माता पार्वती की सच्चे मन से पूजा करने अपने होने वाले जीवनसाथी की लंबी उम्र की प्रार्थना कर सकती हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।