जानिए वजन घटाने के लिए कब और कितनी ग्रीन टी पीनी चाहिए - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जानिए वजन घटाने के लिए कब और कितनी ग्रीन टी पीनी चाहिए

यदि बात वेट लॉस के सबसे अच्छे प्रॉडक्ट की करी जाए तो इस लिस्ट में सबसे पहला नंबर

यदि बात वेट लॉस के सबसे अच्छे प्रॉडक्ट की करी जाए तो इस लिस्ट में सबसे पहला नंबर दुनियाभर में ग्रीन टी का आता है। इतना ही नहीं ग्रीन टी अब दुनिया में पानी के बाद दूसरी सबसे ज्यादा पीने वाला पदार्थ उभर कर लोगों के सामने आ रहा है। बता दें कि ग्रीन टी अपने न्यूट्रिशनल और ऐंटिऑक्सिडेंट वैल्यू की वजह से न केवल वजन घटाकर आपका मोटापा कंट्रोल करती है बल्कि ये आपकी आंतों को भी हेल्दी रखने में आपकी पूरी सहायता करती है। 
1565940207 tea

करे मेटाबॉलिज्म तेज

मेटाबॉलिज्म एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें हम जिस चीज का भी सेवन करते हैं उस चीज को एनर्जी में बदलने में हमारे शरीर की सहायता करता है। ग्रीन टी शरीर के मेटाबॉलिज्म प्रोसेस को तेज करके हमारे शरीर की बढ़ी हुई चर्बी को घटाने में हमारी सहायता करती है। 
1565940260 green teanew
लेकिन ध्यान केवल ग्रीन टी पीने से ही कुछ फायदा नहीं होगा। जी हां क्योंकि इसके साथ ही आपको नियमित रूप से एक्सर्साइज,हेल्दी डायट और फिर आप ग्रीन टी का सेवन करते हैं तो आपको वजट घटाने में कोई परेशानी नहीं होगी। 
1562583662 weight 1

दिन में केवल 2 बार ग्रीन टी

किसी भी चीज का सेवन एक लिमिट में ही अच्छा लगता है क्योंकि किसी चीज का जरूरत से ज्यादा सेवन कर लेने से वह आपकी सेहत को नुकसान भी पहुंचा सकता है। कुछ ऐसा ही ग्रीन टी के साथ भी है। एक स्टडी में इस बात का खुलासा किया गया कि वजन कम करने के लिए हर दिन 2 कप ग्रीन टी का सेवन बहुत है और इससे ज्यादा ग्रीन टी का सेवन आपकी बॉडी के लिए नुकसानदायक सिद्घ होगा। 
1565940280 green tea

खाने के बाद करें ग्रीन टी का सेवन

क्या आप जानते हैं कि आखिर ग्रीन टी कब पीनी चाहिए। तो इसका जवाब ये है कि यदि आप वेट लॉस के लिए ग्रीन टी पीना चाहते हैं और आपको बेहतर रिजल्ट्स भी चाहिए तो इसके लिए आप खाने के तुरंत बाद ही ग्रीन टी का सेवन करें। इसके अलावा आप सुबह-शाम भी ग्रीन टी का सेवन कर सकते हैं। 
1565940514 image

ग्रीन टी बनाने का सही तरीका 

ग्रीन टी का टेस्ट अच्छा हो और इसके फायदे भी भरपूर मात्रा में मिल सके इसलिए लिए आप इसे सही तरीके से बनाएं। ध्यान रहे आप पानी को हद से ज्यादा गर्म भी न करें। वर्ना ग्रीन टी में मौजूद कैटेचिन्स क्षतिग्रस्त हो जाएंगे। 
1565940572 kashmiri kahwa 06
अगर आप ग्रीन टी का अच्छा रिजल्ट पाना चाहते हैं तो ऐसे में आप पानी को उबालें और 10 मिनट के लिए छोड़ दें। उसके बाद इस पानी में ग्रीन टी के पत्तों को डाले और 1 मिनट के लिए सेटल डाउन होने दें इसके बाद आप इसे छानकर पी लें। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।