जानिए चाय के शौकीन वाले लोग आखिरकार प्‍याले में Teabag कितनी देर छोड़ना चाहिए - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जानिए चाय के शौकीन वाले लोग आखिरकार प्‍याले में Teabag कितनी देर छोड़ना चाहिए

पानी के बाद इस दुनिया में किसी चीज का सबसे अधिक सेवन किया जाता है तो वो है

पानी के बाद इस दुनिया में किसी चीज का सबसे अधिक सेवन किया जाता है तो वो है चाय। वैसे देखा जाए तो हमारी दार्जलिंग टी दुनियाभर में मशहूर है। वहीं समय के साथ-साथ चाय पीने का अंदाज भी खूब बदला है। 
1565608867 tea
कई लोग आज तक भी पारंपरिक तरीकेसे चाय बनाना पसंद करते हैं तो वहीं कई लोग ऐसे भी है जो बिना किसी मेहनत किए गर्म पानी शुगर के साथ चाय की पत्ती जैसे टी बैग का प्रयोग करते लगे हैं। हो सकता है आप भी शायद यही चाय पीते हों। लेकिन क्या आप जानते हैं कि अच्छी चाय बनाने के लिए टी-बैग को गर्म पानी और दूध के साथ कितनी देर छोडऩा चाहिए? अगर नहीं मालूम तो चालिए आज हम आपको अपने इसके बारे में पूरी जानकारी देते हैं। 
1565608913 tea2

सोशल मीडिया पर भी हुई थी चर्चा 

वैसे बीतें कुछ दिनों पहले ट्विटर पर भी इसको लेकर लोगों ने अपनी राय दी। कईयो ने 3 मिनट कहा तो किसी ने 5 मिनट। तो वहीं कुछ ने कहा कि यह पीने वाले के  स्वाद पर ज्यादा निर्भर करता है। आप चाहें तो 8 मिनट तक भी टी-बैग को अपने प्याले में डुबो कर रख सकते हैं। खैर हमने इसके बारे में अब पड़ताल करी है। जिसमें कई तरह की बातें सामने आई है। 

चाय की दुनिया के विशेषज्ञों की मानें तो टी-बैग को कप में कितनी देर तक रखना चाहिए यह दूध की मात्रा पर भी निर्भर करता है। 180 घंटे की एक रिसर्च के बाद यह बात सामने आई है कि 285 कप के प्यालों की चुस्कियां लीं। उसके बाद एक फॉर्मूला दिया। 
1565608974 adhrak chai
इन एक्सपट्र्स ने टी-बैग से चाय बनाने का एक बेहतरीन तरीका बताया है इसके साथ इन्होंने ये कहा कि गजब के स्वाद के लिए सबसे बेहतर विधि है। इसके लिए आपको सबसे पहले 200ml उबलते हुए पानी में टी-बैग डाल दें और इसे दो मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें। 
1565608983 teabag
इसके बाद टी-बैग निकाल लें और कप में 10ml दूध मिक्स कर लें। अब स्वाद अनुसार आप शुगर डाल लें और इसे हल्की आंच पर करीब 6 मिनट तक उबालें।  वहीं कुछ जानकार का कहना है कि अगर आप मशीन से चाय ले रहे हैं। मतलब पानी और  दूध एक साथ ही आपके कप में आ रहा है तो टी-बैग को 3-6 मिनट से ज्यादा उसमें ना छोड़े। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

12 − 9 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।