UP के इस जिले में ये कैसा हैं कुदरत का करिश्मा, बिना पंप चलाए 5 साल से नलकूप से निकल रहा पानी! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

UP के इस जिले में ये कैसा हैं कुदरत का करिश्मा, बिना पंप चलाए 5 साल से नलकूप से निकल रहा पानी!

औरैया जिले के सदर विकासखंड के बीहड़ में स्थित नलकूप का नजारा देख कर आप भी सोचने पर

खाना पानी हमारे जीवन के वो संसाधन हैं जो हमें प्रकृति द्वारा प्राप्त होते हैं. लेकिन पानी उन सबमे से एक ऐसा संसाधन हैं जो हमारे जीवन में न हो तो हमारा जी पाना ही असंभव हैं. कई जगह पर तो पानी की इतनी किल्लत हैं कि लोगो को कई-कई दिनों तक पानी नसीब नहीं होता हैं। 
1689312524 101608195
उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में प्रकृति का अजब-गजब देखने को मिला है. यहां एक नलकूप से हमेशा पानी निकलता रहता है. ग्रामीणों का कहना है कि बिना पंप चलाए नलकूप से पिछले पांच वर्षों से निरंतर पानी निकल रहा है. स्थानीय लोग इस नलकूप से निकलने वाले पानी का इस्तेमाल करते हैं. यह नलकूप औरैया से दक्षिण दिशा में बीहड़ में स्थित है. राहगीर व किसान इसका उपयोग कर प्यास बुझाते हैं.
1689312563 3204411 hyp 0 featureimg 20230713 112724
जिले के सदर विकासखंड के बीहड़ में स्थित नलकूप का नजारा देख कर आप भी सोचने पर मजबूर हो जाएंगे कि इसमें से पानी कैसे निकल रहा है. ग्रामीण बताते हैं कि नलकूप से ऐसे ही पांच वर्षों से लगातार पानी निकल रहा है. यह पानी साफ होता है. लोग इस नलकूप के पानी को पीने के काम में लाते हैं. युवा तो सुबह-सुबह यहां पहुंच कर नहाते हैं.
1689312602 yogi government preparing gives big relief farmers up know what plan for installing tube wells 1661093639
ग्रामीणों के साथ-साथ किसान नलकूप का उपयोग अपनी फसल की सिंचाई करने में करते हैं. ग्रामीणों ने बताया कि यहां बोर हुआ था जिसके बाद पानी निकलने लगा. लोगों ने इसको बंद करने की व्यवस्था की, लेकिन पानी नीचे से निकलने लगा और तब से यह लगातार पानी बहता रहता है. इसमें पानी कहां से आता है, आज तक इसका पता नहीं चल पाया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।