बिना मेकअप कैसी दिखती हैं टीवी की ये आदर्श बहुएं ,देखकर चौंक जायेंगे - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बिना मेकअप कैसी दिखती हैं टीवी की ये आदर्श बहुएं ,देखकर चौंक जायेंगे

NULL

क्या आपने कभी टेलीविजन अभिनेत्रियों को बिना मेकअप के देखा है। हम आपको अभिनेत्रियों की ऐसी ही कुछ तस्वीरें दिखाने जा रहे हैं। ये छोटे की अभिनेत्रियां पर्दे पर तो काफी खूबसूरत और हॉट लगती हैए लेकिन इस खूबसूरती का राज तो कुछ और ही है। उनकी ग्लोइंग नजर आती है।

Karishma Tanna

फैन्स भी अपने फेवरेट स्टार को फॉलो करते हैं और उनकी तरह दिखने के लिए बेहत मेहनत करते हैं। आपके लिये पेश है टेलीविजन दुनिया की एक्टे्रसेस की कुछ तस्वीरें, जो पर्दे से एकदम अलग हैं। तो आइए देखते हैं की रियल लाइफ में ये अभिनेत्रियां कैसी दिखती हैं।t.v actress

अंकिता लोखंडे: ज़ी टीवी के पॉपुलर शो ” पवित्र रिश्ता ” की फेम अंकिता लोखंडे टीवी की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस में से एक है। अंकिता टीवी के कई शो में काम कर चुकी है वही उनकी खूबसूरती के कए दीवाने है लेकिन क्या आपने अंकिता को बिना मेकअप देखा है। बिना मेकअप कुछ ऐसी दिखती है अंकिता।

Ankita Lokhande

हिना खान:स्टार प्लस के सबसे फेमस शो ” यह रिश्ता क्या कहलाता है ” और बिग बॉस 11 की फेम रह चुकी हिना खान आज टीवी की सबसे पॉपुलर एक्ट्रेस बन चुकी है। हिना ने कई रियलिटी शो में काम किया है वही उनकी खूबसूरती किसी को भी अपना दीवाना बना सकती है। लेकिन बिना मेकअप हिना को देखा है आपने। बिना मेकअप कुछ ऐसी दिखती है हिना ।hina khan

साक्षी तंवर:स्टार प्लस के पॉपुलर शो ” कहानी घर घर की ” से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने वाली एक्ट्रेस साक्षी तंवर ने काफी हिट टीवी शो में काम किया है वही वह कई बोल्ल्य्वूद फिल्मो में भी नज़र आ चुकी है। साक्षी इस उम्र में भी बड़ी बड़ी एक्ट्रेस को टक्कर दे सकती है लेकिन क्या अपने साक्षी को बिना मेकअप देखा है। कुछ ऐसी दिखती है साक्षी बिना मेकउप के।Sakshi Tanwar

दिव्यंका त्रिपाठी: स्टार प्लस के पॉपुलर शो बनूं मैं तेरी दुल्हन, कसम से, अदालत, ये हैं मोहब्बतें से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने वाली दिव्यंका त्रिपाठी ने बहुत से हिट टीवी शो में काम किया है।Divyanka Tripathy

दिव्यंका की खुबसूरती किसी को भी अपना दीवाना बना सकती है। लेकिन क्या आपने दिव्यंका को कभी बिना मेकअप के देखा है।

अधिक जानकारियों के लिए बने रहिये पंजाब केसरी के साथ

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

8 − seven =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।