ड्रग्स के नशे में धुत्त रहने वाले इस बेघर आदमी ने कैसे खड़ी की अपनी दुकान? बेचता है दान में मिला सामान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ड्रग्स के नशे में धुत्त रहने वाले इस बेघर आदमी ने कैसे खड़ी की अपनी दुकान? बेचता है दान में मिला सामान

ये बात सुनने में ज़रा अजीब तो लगेगी लेकिन पोलैंड के रहने वाले एक शख्स ने ऐसा ही

एक तंबू में रहने वाले एक बेघर व्यक्ति ने एक व्यवसाय शुरू करने के लिए अपने अस्थायी घर का उपयोग किया है जहां वह सड़कों के आसपास मिलने वाले कबाड़ का व्यापार और बिक्री करता है। उत्तेजक मंकी डस्ट की लत के बाद ‘मंकी मैन’ उपनाम वाले पोलिश राष्ट्रीय मासीज फ्लैंक ने स्टैफ़र्डशायर में स्टोक-ऑन-ट्रेंट के बर्स्लेम क्षेत्र में अनुपयोगी भूमि पर शिविर स्थापित किया है।
1685253523 0 whatsapp image 2023 05 25 at 160732jpeg
वह अपनी नशीली दवाओं की आदत को पूरा करने के लिए और भोजन खरीदने के लिए बगीचे की कुर्सियों, टी-शर्ट, बच्चों के फैंसी ड्रेस आउटफिट से लेकर जूते और खिलौनों तक सब कुछ बंद करने के लिए राहगीरों के साथ सौदेबाजी करता है। 53 वर्षीय का कहना है कि उनका बेहतर स्टॉक उन लोगों से दान के माध्यम से आता है जो उन्हें जानते हैं या स्थानीय व्यवसायों के पीछे एक कचरा कंटेनर है।
1685253594 0 uk daily life 2022
डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक पोलैंड का रहने वाला मैसीज फ्लैंक (Maciej Flank) नाम का शख्स एक खास ड्रग्स मंकी डस्ट की लत में पड़कर अपना सब कुछ खो चुका था। उसके पास रहने को घर तक नहीं था, जब उसने बंजर पड़ी ज़मीन पर न सिर्फ रहने का ठिकाना बनाया बल्कि अब वहीं से दुकान भी चलाने लगा।
ड्रग्स की वजह से बर्बाद हो गई दुनिया
1685253531 0 whatsapp image 2023 05 25 at 160835jpeg
मैसीज फ्लैंक (Maciej Flank) पहले एक ठीक-ठाक परिस्थितियों में रहने वाला शख्स था। वो लॉन्गटन की मार्केट स्ट्रीट पर एक रिकॉर्डिंग स्टूडियो चलाता था। जब उसे ड्रग्स की लत लगी तो उसका बिजनेस भी प्रभावित हुआ और वो 14 साल से रहे अपने पार्टनर से भी अलग हो गया। न घर रहा और न ही पैसा, फिर मैसीज़ इधर-उधर भटकता रहता था। वो रात में कहीं भी सो जाता था लेकिन बाद में वो एक खाली पड़ी ज़मीन पर टेंट बनाकर रहने लगा। 
फिर शुरू कर दी अपनी दुकान
1685253557 0 whatsapp image 2023 05 25 at 160744jpeg
उसने न सिर्फ टेंट में रहना शुरू किया बल्कि वो यहीं पर दुकान खोलकर बैठ गया. वो गार्डेन चेयर से लेकर टी-शर्ट, बच्चों की फैंसी ड्रेस, जूते और खिलौने भी बेचने लगा। 53 साल के इस शख्स को ये चीज़ें या तो दान में मिली हैं या फिर कचरे के ढेर से। StokeonTrentLive से बात करते हुए उसने बताया कि वो पहले से बेहतर कंडीशन में है। उसका कहना है कि वो रोज़मर्रा के तनाव से दूर है और कुदरत से भी जुड़ा हुआ महसूस करता है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।