शख्स के कान का नजारा देख डॉक्टर के भी छूटे पसीने, मक्खी ने बसा रखा था पूरा खानदान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

शख्स के कान का नजारा देख डॉक्टर के भी छूटे पसीने, मक्खी ने बसा रखा था पूरा खानदान

सुनने में ये बात बहुत ही अजीब और घिनौनी है लेकिन एक शख्स के कान में मक्खी ने

दुनिया में अतरंगी लोगों की तो कमी नहीं है और अब तक पृथ्वी पर एक से बढ़कर एक घटनाएं सुनने  को मिलती रहती है। सोशल मीडिया के जरिए दुनिया में होने वाली हर अजीब-गरीब चीज के बारे में आसानी से लोगों को पता चल जाता है। कुछ चीजे तो इतना ज्यादा चौंकाने वाली होती है कि उन पर यकीन करना भी मुश्किल होता है।
1686564387 videoblocks close up man moving ear male left ear profile view human hearing organs human body part head anatomy s ewalfdqu thumbnail 1080 01
 एक ऐसी ही अतरंगी  घटना सामने आई है, जिसमें एक शख्स के कान का नजारा देखकर एक बार के लिए डॉक्टर के भी होश उड़ गए। उस शख्स के कान में क्या था अगर आपको पता चला तो सुनकर ही आपका डर से बुरा हाल हो जाएगा। वो शख्स खुद इस बात से अंजान था कि उसके कान में मक्खी ने अपना पूरा खानदान बसा लिया। ये घटना ब्राज़ील की बताई जा रही है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ब्राज़ील के रहने वाले वैल्देमिर डेनकेटी नाम के एक शख्स के साथ एक ये अजीबोगरीब हादसा हुआ। डेनकेटी को अपने कान में काफी समय से तकलीफ महसूस तो हो रही थी लेकिन वो इसके पीछे की वजह नहीं समझ पा रहे थे। ऐसे में एक दिन जब वो डॉक्टर के पास पहुंचे तो उनके कान के अंदर देखकर डॉक्टर तक सन्न रह गए।
1686564590 untitled project
दरअसल, वैल्देमिर के कान में 4 जून को बेतहाशा दर्द हो रहा था और वे लोकल एमरजेंसी में दिखाने के लिए गए। यहां से उन्हें म्युनिसिपल हॉस्पिटल ऑफ कुइयाबा रेफर किया गया। हालांकि यहां उन्हें एडमिड नहीं किया, बाद में एक प्राइवेट स्पेशलिस्ट ने बताया कि उनके कान में ब्लूबॉटल फ्लाइज़ का पूरा खानदान मौजूद है, इसलिए उन्हें दर्द हो रहा है।
1686564598 worms ear
इसके बाद डॉक्टर ने बताया कि उनके कान से लगातार नीली मक्खी के लार्वा हैच हो रहे है और इसे निकालने के लिए एक खास सर्जरी की ज़रूरत होगी। आखिकार डेनकेटी का ऑपरेशन किया गया और उनके कान से मक्खी के अनगिनत लार्वा बाहर निकाले गए। बताते चले कि इससे पहले पुर्तगाल से भी ऐसी ही घटना सामने आई थी, जिसमें एक शख्स के कान में मांस खाने वाले कीड़े घुसे हुए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।