हम Indians को हांगकांग का एंबुलेंस वाला ये विडियो देख कुछ न कुछ तो जरूर सीखना चाहिए - Punjab Kesari
Girl in a jacket

हम Indians को हांगकांग का एंबुलेंस वाला ये विडियो देख कुछ न कुछ तो जरूर सीखना चाहिए

इन दिनों हांगकांग में आंदोलन का दौर चालू है। यहां के आम लोग विवादित प्रत्यर्पण विधेयक को अनिश्चितकाल

इन दिनों हांगकांग में आंदोलन का दौर चालू है। यहां के आम लोग विवादित प्रत्यर्पण विधेयक को अनिश्चितकाल के लिए निलंबित करने की वजह से लोग सड़कों पर उतर गए हैं। लेकिन वो कहते हैं न कि हर एक घटना किसी ना किसी को कुछ न कुछ सिख जरूर देती है। तो इस घटना को देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि हम इंडियंस के लिए यह घटना किसी अच्छी सीख से कम नहीं है। जी हां यहां हुआ कुछ यूं कि लोग आंदोलन कर रहे थे।

1560845416 gg 2

बीच में एंबुलेंस आई। सारी भीड़ अपने आप ही साइड हो गई मजे की बात इस दौरान कोई परेशानी नहीं। एंबुलेंस को पहले रास्ता दिया। बाद में आंदोलन जारी किया। लेकिन अगर इन्हीं की जगह हम इंडियंस होते तो एंबुलेंस में बीमार शख्स वहीं अपनी अंतिम सांस लेता लेकिन हम हटते फिर भी नहीं। आप और हम सभी जानते हैं कि हम सभी भारतीय कैसे हैं। खैर आप देखें नीचे ये वीडियो। 

इनसे सीखना चाहिए  काफी कुछ 

एक और भी है वीडियो

इस भाई ने कर भी दिया कमेंट 

1560844604 screenshot 2

दिल छू देने वाला विडिओ

1560844596 screenshot 3
बता दें कि हांगकांग के लोग बीते कई दिनोंसे आंदोलन कर रहे हैं। इस दौरान करीब 20 लाख लोग सड़कों पर उतरे हैं और उन्होंने अपना गुस्सा जाहिर भी किया है। लेकिन यह दो वीडियो सभी के लिए किसी मिसाल से कम नहीं है कि किस तरीके से आम जन को आंदोलन से किसी तरह की परेशानी नहीं होनी चाहिए। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।