बेटी ने हनीमून से लौटने के बाद मां को यूं बताई बेडरूम की बात, वीडियो वायरल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बेटी ने हनीमून से लौटने के बाद मां को यूं बताई बेडरूम की बात, वीडियो वायरल

आपने कभी अपनी मां से क्या खुलकर सेक्‍स को लेकर बात की है? क्या आपको अपनी मां से

आपने कभी अपनी मां से क्या खुलकर सेक्‍स को लेकर बात की है? क्या आपको अपनी मां से सेक्स पर बात करना बुरा लगता है? फिर तो यह वीडियो आपके लिए ही बना गया है। यूट्यूब पर खाने में क्या है नाम के चैनल पर एक वीडियो शेयर किया गया था। 
1572692010 mother and daughter video
इस वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे एक लड़की ने मां से हनीमून पर लौटने के बाद अपने बेडरूम की एक से एक छोटी बात खुलकर बताई है। लेकिन बिल्कुल ही नए अंदाज में। मां को लड़की ने किचन में कूकर की सीटी लगने और कड़ाही में मसाले भुनने के माध्यम से अपनी सेक्स की लाइफ के बारे में बातें कहीं। अपने ऑर्गेज्म के बारे में भी मां से बात करते हुए बेटी दिखाई गई है। 
1572692054 khane me video viral
इस वीडियो में दिखाया गया था कि कैस अपनी मां से सेक्स पर खुलकर बेटी ने मेड के सामने ही बातें करना शुरु कर दिया था। साथ ही इस वीडियो में यह भी दिखाया गया था कि बेटी ने मां को यह भी समझाया कि महिलाओं को अपनी पसंद की चीजें कैसे करनी होती हैं। 
1572692151 mother and daughter
आकंक्षा सेदा और राधिका आनंद ने इस वीडियो की स्क्रिप्ट लिखी थी। आकंक्षा ने ही इस वीडियो को डायरेक्ट भी किया था। बता दें कि 9 लाख से अधिक लोगों ने इस वीडियो को तीन दिन में देख लिया था। इस वीडियो में नजर आ रहा है कि कैसे मां को अपने निजी पलों को बेटी कड़ाही में पक रहे खाने और उसके रस के माध्यम से समझाने की कोशिश कर रही है। 
1572692187 daughter mother talk
इस बातचीत के दौरान ही बेटी का यह भी पता लगता है कि ऑर्गेज्म उसकी मां ने कभी हासिल नहीं किया। खबरों की मानें तो अनुमानत.कभी भी ऑर्गेज्म हासिल भारत की 70 फीसदी महिलाएं नहीं कर पाती हैं। वीडियो में देख सकते हैं कि मां अपनी बेटी के साथ आखिर में हंसती है और दोनों की बातचीत का हिस्सा भी मेड बन जाती हैं।
पूरा वीडियो देखें-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।