दर्द-ए-चालान:शोरूम से कुछ ही दिन पहले खरीदी 60 हज़ार की स्कूटी का पुलिस ने काटा 1 लाख का चालान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

दर्द-ए-चालान:शोरूम से कुछ ही दिन पहले खरीदी 60 हज़ार की स्कूटी का पुलिस ने काटा 1 लाख का चालान

नए मोटर व्हीकल एक्ट के बाद से देशभर में कई सारे भारी-भरकम चालान कट जाने की खबरें आए

नए मोटर व्हीकल एक्ट के बाद से देशभर में कई सारे भारी-भरकम चालान कट जाने की खबरें आए दिन सुनने को मिल रही है। लेकिन जो खबर अब सामने आई है ये कुछ हटकर है। जी हां ये जो नया दिलचस्प जुर्माना सामने आया है इसमें एक नई स्कूटी की रकम से भी ज्यादा इस पर जुर्माना लगा दिया गया है। 
1569070202 trafficops
यह ताजा-ताजा मामला ओडिशा का है,जहां पर ब्रांड न्यू होंडा एक्टिवा को पुलिस ने सीज कर दिया है। वहीं स्कूटी के मालिक से पूछताछ करने के बाद डीलरशिप पर सीधा 1 लाख रुपए का जुर्माना लगा दिया है। 
1569070323 honda activa
इस नई स्कूटी को भुवनेश्वर से 28 अगस्त के दिन खरीदा गया। 12 सितंबर को नियमित चेकिंग के दौरान रोका गया। क्योंकि स्कूटी पर नंबर प्लेट नहीं लगा हुआ था। इसके बाद आरटीओ ने डीलर पर रजिस्ट्रेशन प्लेट न लगाने पर करीब 1 लाख रुपए का जुर्माना ठोक दिया। 
1569070209 honda activa new delivery sales fine 2
ये जुर्माना नए मोटर व्हीकल एक्ट की वजह से लगाया गया था। इसके अलावा RTO ने भुवनेश्वर के अधिकारियों को डीलरशिप का ट्रेड लाइसेंस रद्द करने  के लिए भी कहा क्यूंकि उन्होंने बिना किसी डॉक्यूमेंट्स के स्कूटर कैसे डिलीवर किया। 
भारत में किसी भी वाहनों की बिक्री के समय डीलर को रजिस्ट्रेशन नंबर, इंश्योरेंस पेपर और पॉल्यूशन सर्टिफ़िकेट के साथ वाहन देना होता है। ये कोई नया नियम लागू नहीं किया गया है। लेकिन जब से नई व्हीकल एक्ट लागू किया गया है इसके साथ जुर्माने की दरें बढ़ गई हैं।
1569070434 driving license
इस मामले पर अब तक किसी प्रकार की कोई भी जानकारी नहीं मिल पाई है कि सीज की गई स्कूटी मालिक को दोबारा कैसे मिलेगी। इसके साथ ही या फिर मालिक को कितना जुर्माना देना होगा। डीलर के ऊपर क्या कार्यवाई की जानी है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ten + 1 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।