ऑयली स्किन से छुटकारा पाने के लिए जरूर आजमाएं ये घरेलू फेसपैक - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ऑयली स्किन से छुटकारा पाने के लिए जरूर आजमाएं ये घरेलू फेसपैक

जिन लोगों की त्वचा तैलीय होती है ऐसे लोगों को अक्सर मार्केट में मिलने वाले ब्यूटी प्रॉडक्ट कम

जिन लोगों की त्वचा तैलीय होती है ऐसे लोगों को अक्सर मार्केट में मिलने वाले ब्यूटी प्रॉडक्ट कम से कम  इस्तेमाल करने चाहिए। क्योंकि इससे त्वचा पर ब्रेकआउट हो सकता है। नतीजतन रंग पर प्रभाव पड़ता है,कील-मुंहासे अपनी जगह बना लेते हैं। 
1567254872 oily skin for blog and email
ऐसे में आप फेसवॉश एंव औषधीय साबुन का इस्तेमाल करने के बदले अपने चेहरे को मुंहासे और तेल से छुटकारा दिलाने के लिए बताए गए इन घरेलू उपचारों को एकबार अवश्य लगाएं। 
1567254936 skin problem
1.हल्दी मिश्रण का प्रयोग करें
एक चुटकी हल्दी और चंदन पाउडर मिक्स कर लें। अब इसे अपने चेहरे पर लगाएं इसके बाद 15 मिनट के बाद धो लें।
1567256588 quyet don gian
2.गुलाब जल और चंदन के पेस्ट
चंदन पाउडर के साथ थोड़ा सा गुलाब जल मिलाएं। इसे रोजाना अपने चेहरे पर लगा लें और 15 मिनट बाद इसे धो लें।
1567256600 pic
3.दालचीनी और नींबू
दालचीनी पाउडर के साथ थोड़ा सा नींबू मिक्स कर लें। इसमें शहद की कुछ बूंद मिलाएं और इससे चिपचिपा पेस्ट तैयार कर लें। इसे रोज अपने मुहांसों पर इस्तेमाल करें और करीब इसे 1 घंटे के लिए ऐसे ही छोड़ दें।
1567256627 kanela
4.गुलाब जल और मुल्तानी मिट्टी
मुल्तानी मिट्टी में गुलाब जल और नींबू का रस मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। इस मिश्रण को हफ्ते में दो से तीन बार अपने चेहरे पर उपयोग करें। 
1567256637 skin
जब यह सूख जाए तो इसे धो पानी धो लें। ये मुंहासे के साथ निशान साफ करने में भी आपकी मदद करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।