आयुर्वेदिक का ये नुस्खा खांसी के लिए किसी वरदान से कम नहीं,आप भी एक बार जरूर करें ट्राई - Punjab Kesari
Girl in a jacket

आयुर्वेदिक का ये नुस्खा खांसी के लिए किसी वरदान से कम नहीं,आप भी एक बार जरूर करें ट्राई

गर्मी हो या सर्दी खांसी उन बीमारियों में से एक हैं जो आपको कभी भी अपनी गिरफ्त में

गर्मी हो या सर्दी खांसी उन बीमारियों में से एक हैं जो आपको कभी भी अपनी गिरफ्त में ले सकती है। जरा सा मौसम क्या बदलता है कि इरिटेटिंग बीमारी हमें जकड़ लेती है। सर्दी के मौसम में तो ठंडी-ठंडी हवाएं और सर्द सबसे पहले गले पर ही हमला बोलती है।
1567165656 khasi
वहीं कई सारे लोगों को तो वायु प्रदूषण के बढ़ते स्तर की वजह से खांसी की एलर्जी होने की शिकायत रहती है। ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे प्राकृतिक घरेलू नुस्खे बताने वाले हैं जो आपकी इस समस्या का रामबाण इलाज है। 
1567165755 सर्दी खांसी और कफ से एक बार में छुटकारा पाए
सामग्री:
-एक चुटकी हल्दी
-1/2 इंच अदरक  
-4-5 तुलसी के पत्ते  
-1 कप पानी  
-1 चम्मच शहद  
-मुलेठी
1567165798 cold and cough kadha
सबसे पहले आप एक बर्तन में पानी को गर्म कर लें। अब इसमें हल्दी,तुलसी के पत्ते डालकर इसे तब तक उबालें जब तक की यह पानी उबाल कर आधा न रह जाए। इसके बाद गैस को बंद कर दें इसके बाद इसमें शहद मिलाएं। 
1567165841 kada
यदि आपको गले में ज्यादा खराश महसूस हो रही है तो इसमें आप मुलेठी भी मिला सकते हैं। अब आपकी खांसी की दवा बनकर तैयार है। इसका सेवन दिन में दो से ज्यादा बार ने करें। नियमित रूप से इसका सेवन करने से आपको जल्द ही खांसी में राहत मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।