बदलते मौसम में इन घरेलू नुस्खों की मदद से खुद को इस तरह से रखें बुखार दूर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बदलते मौसम में इन घरेलू नुस्खों की मदद से खुद को इस तरह से रखें बुखार दूर

आजकल मौसम में बदलाव का सिलसिला लगभग शुरू हो गया है। भीषण गर्मी से भले ही लोगों को

आजकल मौसम में बदलाव का सिलसिला लगभग शुरू हो गया है। भीषण गर्मी से भले ही लोगों को थोड़ी बहुत राहत जरूर मिली हो लेकिन देश के अलग-अलग हिस्सों में दस्तक दे चुकी बरसात ने कई बीमारियों को खुद से ही न्योत दे दिया है। इस मौसम में की गई जरा सी ही लापरवाही हमारे लिए काफी नुकसानदायक हो सकती है। वहीं इस समय अस्पतालों में भी मरीजों को जगह नहीं मिल पाती है। 
1564651368 fever
यही वो मौसम होता है जब हर कोई दूसरा शख्स वायरल फीवर की चपेट में आ जाता है। कई बार ज्यादा तबयित खराब होने की वजह से हमें डॉक्टर के पास भी जाना पड़ता है। लेकिन आज हम आपको ऐसे कुछ घरेलू नुस्खे बताने वाले हैं जिसके बाद आपको शायद ही डॉक्टर के पास जाने की जरूरत होगी। 
1564651444 cold

1.अदरक

अदरक का काम केवल सर्दियों में चाय के समय में ही नहीं होता है। बल्कि अदरक से तो हर मौसम में कई तरह की परेशानियों से छुटकारा मिलता है। बरसात के मौसम में होने वाले वायरल फीवर में अदरक सबसे ज्यादा फायदेमंद होती है। अदरक का काढ़ा पीने से बुखार जल्दी ही ठीक हो जाता है। अदरक का काढ़ा बनाने के लिए हल्दी,चीनी और काली मिर्च की भी जरूरत पड़ेगी। 
1564651483 adrak

2.शहद-लहसुन

यह सबसे आसान और बेहतर तरीका है इसके लिए आपको लहसुन की कुछ कलियां लेनी है जिसके बाद आप यह शहद में डाल दें। फिर कुछ समय बाद इसका सेवन नियमित रुप से करना शुरू कर दें। करीब 2 से 3 दिन में आपको इस घरेलू नुस्खे का असर दिखने लगेगा। यह उपाय जल्दी ही आपका बुखार खत्म कर देगा। 
1564651514 garlic and honey

3.तुलसी

वैसे तो तुलसी का प्रयोग आध्यत्मिक कामों के लिए किया जाता है। लेकिन इसके अलावा भी तुलसी हमारी कई सारी परेशानियों का खात्मा करने में सबसे अच्छा नुस्खा है। तुलसी की पत्तियों से वायरल बुखार जल्दी से ठीक हो जाता है। 
1564651801 basil plant
इसके लिए आपको एक कप पानी में उसमें पिसी हुई लौंग और तुलसी के पत्ते डालकर उबालना होगा इसके बाद आप इस काढ़े का सेवन करें इससे आपका बुखार जल्द ही चला जाएगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।