होली की राख के टोटके, लंबी बीमारी से जूझ रहे हों तो होली के द‍िन करे ये चमत्कारी उपाय - Punjab Kesari
Girl in a jacket

होली की राख के टोटके, लंबी बीमारी से जूझ रहे हों तो होली के द‍िन करे ये चमत्कारी उपाय

होली हिंदुओं का मुख्य त्योहार माना जाता है। इस दिन लोग एक-दूसरे को रंग लगाते हैं। होली को

होली हिंदुओं का मुख्य त्योहार माना जाता है। इस दिन लोग एक-दूसरे को रंग लगाते हैं। होली को दो दिन मनाया जाता है, पहले दिन होलिका दहन किया जाता है जबकि दूसरे दिन गुलाल-अबीर से होली खेली जाती है।
मान्यता है कि होलिका दहन के समय अगर कुछ विशेष उपाय किए जाए तो बड़े से बड़े संकटों को टाला जा सकता है। बुराई पर अच्छाई की जीत के रूप में होलिका दहन किया जाता है। इसके बाद ही खुशी के तौर पर रंगों की होली खेली जाती है।
1645694100 holi44
कुंडली में अगर ग्रह दोष है और अक्सर कोई न कोई परेशानी जीवन में लगी ही रहती है तो होलिका दहन की राख को ठंडा होने के बाद घर ले आएं और इसे पानी में मिलाकर शिवलिंग पर चढ़ाएं और महादेव से प्रार्थना करें।
घर में यदि कोई बीमार रहता है तो होलिका दहन की राख को बीमार व्यक्ति के शरीर पर छिड़क दें। इस उपाय के चमत्कार से बीमार व्यक्ति जल्द ही ठीक होने लगेगा।
 नौकरी में किसी तरह की समस्या आ रही है तो एक नारियल को सात बार घड़ी की दिशा में घुमाएं और अपने इष्ट को याद करके मन ही मन काम पूरा करने के लिए प्रार्थना करें और इस नारियल को होली की अग्नि में डाल दें।
1645694146 holi2
अगर क‍िसी जातक को गंभीर बीमारी हो या इलाज के बाद भी ठीक न हो रही हो तो होली के द‍िन ये टोटका आजमा सकते हैं।इसके ल‍िए होली के द‍िन एक बड़े आकार का नींबू लेकर बीमार व्यक्ति के सिर के पास सात बार घुमाएं। इसके बाद एक चाकू से मरीज के शरीर को सिर से पांव तक छूते हुए शरीर के बीचों बीच नींबू को दो टुकड़ों में काट दें। फ‍िर शाम के समय नींबू के इन टुकड़ों को घर की दिशाओं में फेंक दें। इस उपाय से गंभीर से गंभीर बीमारी से राहत म‍िल सकती है।
 घर में लंबे समय से बुरा वक्त देख रहे हैं और अब इससे छुटकारा चाहते हैं तो होली की राख को घर लाकर उसमें राई और साबुत नमक डालें और घर में शुद्ध स्थान पर रख दें। इससे घर की नकारात्मकता दूर होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।