ज्यादा देर तक 'यूरिन' रोकना खतरे से खाली नहीं, हो सकती हैं ये बीमारियां - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ज्यादा देर तक ‘यूरिन’ रोकना खतरे से खाली नहीं, हो सकती हैं ये बीमारियां

डॉक्टर सभी को खूब सारा पानी पीने की सलाह देते हैं। क्योंकि पानी पीने से किडनी फिल्टर होती

डॉक्टर सभी को खूब सारा पानी पीने की सलाह देते हैं। क्योंकि पानी पीने से किडनी फिल्टर होती है। इसके साथ ही कई सारे रोग अपने आप ही छूमंतर हो जाते हैं। पानी का सेवन करने से स्किन भी खिली-खिली रहती है। लेकिन ऐसा बहुत बार होता है जब हम खूब सारा पानी पी लेते हैं तब बाथरूम जाना पड़ता है। 
1566997771 screenshot 2
लेकिन यदि आप रास्ते में या किसी अन्य काम में इतना ज्यादा बिजी हैं कि आप बहुत देर से यूरिन रोककर बैठे हैं तो अब से आप जरा संभल जाएं। क्योंकि ये आदत आपको काफी ज्यादा भारी पड़ सकती है। 
1566997672 tmmy
बहुत देर तक यूरिन रोकने से ब्लैडर मूत्राशय पर दबाव बढ़ जाता है जो दर्द की वजह बन सकता है। यह दर्द किडनी तक भी पहुंच सकता है। ऐसी स्थिति में पेशाब करने के बाद भी दर्द से राहत नहीं मिल पाती है क्योंकि यूरिन रोकने की वजह से होने वाले दर्द को जाने में कुछ टाइम लगता है। 
1566997646 incontinencia takata nawas
इतना ही नहीं बार-बार यूरिन रोकना ब्लैडर के साइज को बढ़ा देता है और मांसपेशियों में खिचाव भी हो सकता है। फिर ये परेशानी गंभीर रूप भी ले सकती है जिसके बाद सर्जरी की जरूरत भी पड़ सकती है।
1566997798 urin
 यूरिन रोकने की वजह से यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन का भी डर रहता है। क्योंकि पेशाब नहीं करने से बैक्टीरिया को बढऩे का मौका मिल जाता है जिसके ब्लैडर के अंदर तक भी पहुंचने के चांस होते हैं। 
1566997714
पेशाब रोकने से न केवल किडनी पर जोर पड़ता है बल्कि भविष्य में किडनी संबंधी गंभीर परेशानियां भी जड़ बन सकता है। कुछ शोध में तो यह भी पाया गया है कि पेशाब को ज्यादा देर तक रोके रखना किडनी स्टोन की वजह बन सकता है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।