ये गजब का फायदा होता है पार्टनर का हाथ पकड़कर चलने से,जानें आप भी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ये गजब का फायदा होता है पार्टनर का हाथ पकड़कर चलने से,जानें आप भी

अक्सर आपने रास्ते में चलते हुए कपल्स को एक-दूसरे का हाथ पकड़कर जाते हुए देखते होंगे। लेकिन क्या

अक्सर आपने रास्ते में चलते हुए कपल्स को एक-दूसरे का हाथ पकड़कर जाते हुए देखते होंगे। लेकिन क्या आपको मालूम है कि एक-दूसरे का हाथ पकड़ कर चलना किस चीज की ओर इशारा करता है। यह बात सुनकर आप भले ही एक दो मिनट के लिए सोचने पर मजबूर हो जाएं,लेकिन आपको तब भी नहीं पता चल पाए तो आइए आपको बताते हैं हाथ पकड़कर चलने के पीछे के कुछ रहस्यों के बारे में कि पार्टनट का हाथ पकड़कर चलना किस ओर इशारा करता है। 
1574426733 images (27)
1.बनाता है रिश्ते को मजबूत
अपने पार्टनर का हाथ पकड़कर चलना आपको अटूट विश्वास का एहसास करवाता है। भीड़-भाड़ वाले इलाके में एक-दूसरे का हाथ पकड़कर चलना यह एहसास करवाता है कि हम साथ में सेफ हैं। वैसे एक-दूसरे का हाथ पकड़कर चलना रिश्ते को मजबूत भी करता है। 
1574426739 images (29)
2.होता है सुरक्षा का एहसास
जब कभी आप बाहर हैं ऐसे में महिलाएं अपने पार्टनर का हाथ पकड़कर चलती हैं तो वह उस समय खुद को काफी सुरक्षित महसूस करती हैं। इसके अलावा अपने पार्टनर का हाथ पकड़कर चलने से महिलाओं को किसी भी डर का सामना करने की शाक्ति मिलती है। 
1574426745 images (28)
3.शारीरिक दर्द में रिलीफ
शोध के अनुसार यदि कोई पति प्रसव के दौरान अपनी पत्नी का हाथ थामता है तो उस समय महिला को काफी राहत मिलती है। एक-दूसरे का हाथ थामने से उनकी सांसें,दिल की धड़कन और दिमाग की वेव मिल जाती है। 
1574426851 couple
4.होता है पार्टनर के साथ बैठने से दुख कम
शोध के अनुसार पार्टनर अगर एक-दूसरे का हाथ पकड़कर बैठते हैं तब वह एक-दूसरे की तकलीफ कम करते हैं समझते हैं। हाथ पकडऩा अपनी भावनाओं को व्यक्त करने का सबसे अच्छा तरीका है। अगर कभी ऐसा होता है कि आपका पार्टनर टेंशन में हो तो ऐसे में आप उसका हाथ पकड़ लेते हैं तो वह काफी रिलैक्स महसूस करेगा। 
1574426835 images (26)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।